Pages

Monday 26 March 2018

*ताज़ीमे तबर्रुकात*  #47
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْم
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

11) मस्जिदे नबवी (ﷺ) से मुल्हिक हज़रते अब्बास बिन अब्दुल मुत्तलिब रदिअल्लाहो तआला अन्हो का मकान था जिस का परनाला बारिश में आने जाने वाले नमाज़ियों पर गिरा करता था। हज़रत उमरे फारूक रदिअल्लाहो तआला अन्हो ने उस को उठवा दिया।
      हज़रते अब्बास रदिअल्लाहो तआला अन्हो आप के पास आए और कहने लगे: अल्लाह अजवज़ल की कसम ! इस परनाले को रसूलुल्लाह ﷺ ने अपने दस्ते मबारक से मेरी गर्दन पर सुवार हो कर लगाया था। येह सुन कर हज़रते उमर फारूक रदिअल्लाहो तआला अन्हो ने जवाब दिया कि आप मेरी गर्दन पर सुवार हो कर उसको फिर उसी जगह लगा दें, चुनांन्चे ऐसा ही हुवा।

*कामिल मोमिन की निशानी*
हुज़ूर नबिय्ये करीम ﷺ ने इर्शाद फ़रमाया: "जो नेकी पर खुश और बुराई पर ग़मगीन होता है, वोह (कामिल) मोमिन है।
*✍🏼सहाबएकिराम का इश्के रसूलﷺ* पेज 74
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 9033503799
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in   
▶https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment