Pages

Saturday 19 January 2019

क़यामत और उसकी निशानियां* #09

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     *सुवाल* - कियामत कब काइम होगी ? 

     *जवाब* - इस का इल्म तो खुदा को है और उस के बताने से हुजूर ﷺ को है। हमें इस कदर मालूम है कि जब येह सब अलामतें ज़ाहिर हो चुकेगी और रूए जमीन पर कोई खुदा का नाम लेने वाला बाकी न रहेगा तब हज़रते इसराफील  ब हुक्मे इलाही सूर फुकेंगे। उस की आवाज़ शुरू शुरू में तो बहुत नर्म होगी और आहिस्ता आहिस्ता बुलन्द होती चली जाएगी। लोग उस को सुनेंगे और बेहोश हो कर गिर पड़ेंगे और मर जाएंगे, ज़मीनो आस्मान और तमाम जहान फना हो जाएगा। फिर जब अल्लाह तआला चाहेगा हज़रते इसराफ़ील को ज़िन्दा करेगा और दोबरा सूर फुकने का हुक्म देगा। सूर फुकते ही फिर सब कुछ मौजूद हो जाएगा। मुर्दे कब्रों से उठेंगे। नमए आमाल उन के हाथों में दे कर महशर में लाए जाएंगे। वहां जज़ा और हिसाब के लिये मुन्तज़िर खड़े होंगे। आफ्ताब निहायत तेजी पर और सरों से बहुत करीब ब कदरे एक मील होगा। शिद्दते गर्मी से दिमाग खोलते होंगे, इस कसरत से पसीना निकलेगा कि सत्तर गज़ ज़मीन में जज़्ब हो जाएगा फिर जो पसीना जमीन न पी सकेगी वोह ऊपर चढ़ेग, किसी के टलों तक होगा, किसी के घुटनों तक, किसी के कमर, किसी के सीने, किसी के गले तक और काफिर के तो मुंह तक चढ़ कर मिस्ले लगाम के जकड़ जाएगा। हर शख्स हस्बे हाल व आमाल होगा, फिर पसीना भी निहायत बदबूदार होगा। 

*बुन्यादी अक़ाइद और मामुलाते अहले सुन्नत* 40

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 9033 833 975

📧facebook.com/deenenabi

No comments:

Post a Comment