Pages

Wednesday 26 July 2017

*5-निय्यत अमल से बेहतर है_*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     हज़रते सहल बिन साद رضي الله عنه से मरवी है की हुज़ूर صلى الله عليه وسلم ने फ़रमाया : मुसलमान की निय्यत उस के अमल से बेहतर है।

     हज़रते अलिय्युल मुर्तज़ा كرم الله وجهه الكريم ने इर्शाद फ़रमाया : बन्दे को अच्छी निय्यत पर वो इनामात दिये जाते है जो अच्छे अमल पर भी नही दिये जाते क्यू की निय्यत में रियाकारी नही होती।

*_निय्यत का फल_*
     बनी इसराइल का एक शख्स कहत साली में रेत के एक टीले के पास से गुज़रा। उस ने दिल में सोचा की अगर ये रेत गल्ला होती तो में इसे लोगों में तक़सीम कर देता। इस पर अल्लाह ने उन के नबी की तरफ वही भेजी की उस से फरमाएं की अल्लाह ने तुम्हारा सदक़ा क़बूल कर लिया और तेरी अच्छी निय्यत के बदले में उस टीले के ब क़दर गल्ला सदक़ा करने का षवाब दिया।
*✍🏼40 फरमाने मुस्तफा, 14*

*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment