*अच्छे माहोल की पहचान*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
मीठे मीठे इस्लामी भाइयो ! येह दुन्या रंग व नस्ल और मुख़्तलिफ़ किस्म की तहज़िंबो और तबकात में बटी हुई है। हर तबका, हर तहज़ीब और हर रंग व नस्ल का शख्श खुद को मुआशरे का बेहतरीन फर्द समझता और अपनी बरतरी का राग अलापता है मगर याद रहे कि बेहतरीन मुआशरा और एक अच्छा माहोल वोह है जिस की बुन्याद ख़ौफ़े खुदा, तक़वा और नेकी व परहेज़गारी पर काइम हो, जिस में लोग अल्लाह तआला की रिज़ा के लिये एक दूसरे से महब्बत करते और एक दूसरे के हुक़ूक़ का ख़्याल रखते हो । जिस से तअल्लुक रखने वाले अफ़राद आ'ला सीरत व किरदार के मालिक हों कि अगर कोई उन की सोहबत इख्तियार करे तो वोह भी उन्ही के रंग में रंग जाए । यकीनन अक्लमन्द शख्स वोही है जो ऐसे बेहतरिन माहोल को पहचान कर उस का हिस्सा बन जाए और उस माहोल के दीगर अफ़राद की तरह पाकीज़ा ज़िन्दगी गुज़ारे ।
मौजूदा दौर में तब्लीगो कुरआनो सुन्नत की आलमगीर गैर सियासी तहरीक दा'वते इस्लामी का मदनी माहोल हमारे लिये एक अज़ीम ने'मत है। येह बात किसी से ढकी छुपी नही है कि दा'वते इस्लामी के मदनी माहोल की बरकत से राहे रास्त से भटके हुवे बे शुमार अफ़राद ख़ौफ़े खुदा और इश्के मुस्तफा के पैकर बन गए। दा'वते इस्लामी ने मुआशरे की इस्लाह और नोजवानों की इल्मी, अमली व अख़लाक़ी तर्बीय्यत के लिये जो इक्दामात किये है उन से लोगो की एक ता'दाद वाकिफ है। आइये खुद भी और अपनी अवलाद को भी दा'वते इस्लामी के महकते हुवे मदनी माहोल से वाबस्ता कर लीजिये। ان شاء الله दिनों दुन्या के ढेरों फवाईद हासिल होंगे ।
*✍अच्छे माहोल की बरकतें* 8-9
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 79878 71610
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7Gayi
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, गर होजाये यक़ीन के.. अल्लाह सबसे बड़ा है..अल्लाह देख रहा है..
Pages
- Home
- अब्लाक़ घोड़े सुवार
- नमाज़ के अहकाम
- परदे की फरज़िय्यत
- बुग्ज़ व किना
- परदे की फरज़िय्यत
- मेराज के वाक़ीआत
- मुर्दे की बेबसी
- रमज़ान की बहारे
- अच्छे बुरे अ'मल
- आशिके अक्बर
- आसान नेकियां
- आक़ा का महीना
- वेलेन्टाइन डे क़ुरआनो हदिष की रौशनी में
- तौबा की रिवायत व हिक़ायत
- तर्के जमाअत की वईद
- रजब की बहारे
- हयाते गौसुल आलम महबूबे यजदानी सैयद सुल्तान मखदूम अ...
- गौसे पाक का बचपन
- गौषे पाक के हालात
- फातिहा और इसाले षवाब का तरीका
- बीमार आबिद
- बेनमाज़ी का अंजाम
- अश्को की बरसात
- अनमोल हिरे
- अल-हक़्क़ुल मुबीन
- सिरते मुस्तफा 1
- सिरते मुस्तफा 2
- बरकाते ज़कात
- बद गुमानी
- क़ब्र में आनेवाला दोस्त
- तर्जमए कन्ज़ुल ईमान व तफ़सीरे खज़ाइनुल इरफ़ान
- मदनी पंजसुरह
- सवानहे कर्बला
- शाने खातुने जन्नत
- गुस्से का इलाज
- गफलत
- फुतूह अल ग़ैब
- फ़ारुके आज़म का इश्के रसूल
- फैज़ाने सिद्दिके अकबर
- फैज़ाने खादीजतुल कुब्रा
- फैज़ाने फ़ारुके आज़म
- फैज़ाने आइशा सिद्दीक़ा
- मिलाद शरीफ
- जायज़-नाजायज़ की कसौटी और 11वी शरीफ
- तज़किरए इमाम अहमद रज़ा
- प्यारी बाते
Sunday, 4 March 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment