Pages

Wednesday 22 March 2017

*मुबारक महीने* #15
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*रमज़ानुल मुबारक* #07
*_खर्च में कुशादगी करो_*
     हज़रते ज़मुरह رضي الله تعالي عنه से मरवी है की नबियो के सुलतान ﷺ का फरमान है : माहे रमज़ान में घर वालो के खर्च में कुशादगी करो क्यू की माहे रमज़ान में खर्च करना अल्लाह की राह में खर्च करने की तरह है।
*✍🏽अल जामेउ सगीर, 162, हदिष:2716*

     मीठे और प्यारे इस्लामी भाइयो ! माहे रमज़ान के फ़ज़ाइल से कुतूबे अहादिसा मालामाल है। रमज़ान में इस क़दर बरकतें और रहमते है की हमारे प्यारे आक़ा ﷺ ने यहाँ तक इरशाद फ़रमाया, "अगर बन्दों को मालुम होता की रमज़ान क्या है तो मेरी उम्मत तमन्ना करती की काश ! पूरा साल रमज़ान ही हो।
*✍🏽मदनी पंजसुरह, 349*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment