Pages

Tuesday 11 December 2018

*नुबुव्वत का बयान* #04


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     *सुवाल* - क्या कोई इबादत व रियाज़त ने नुबुव्वत हासिल कर सकता है ? 

     *जवाब* - हरगिज़ नहीं, नुबुव्वत बहुत बुलन्द और बड़ा मर्तबा है। कोई शख्स इबादत वगैरा से हासिल नहीं कर सकता, चाहे उम्र भर रोज़ादार रहे, रात भर सजदों में रोया करे, तमाम मालो दौलत खुदा की राह में सदक़ा कर दे, अपने आप भी उस के दीन पर फिदा हो जाए यानी जान कुरबान कर दे मगर इस से नुबुव्वत नहीं पा सकता। नुबुव्वत अलाह तआला का फ़ज़्ल है जिसे चाहे अत फ़रमाए हमारे प्यारे आका व मौला ﷺ अल्लाह तआला के आखिरी न्बी हैं। अब केई नबी हरगिज़ न आएगा जो हुजुर ﷺ को आखिरी नबी न माने मुसलमान नहीं काफ़िर व मुर्तद है। बल्कि आखिरी नबी होने में शक ही करे या किसी नए नबी के आने को मुमकिन ही कहे खुला काफ़िर है कि उस का हुजूर ﷺ के आखिरी नबी होने पर ईमान ही नहीं और मुसलमान होने के लिये आप को अल्लाह का आखिरी नबी सिद्क़ दिल से क़तइय्यत के साथ तस्लीम करना ज़रूरी है। 

*✍️बुन्यादी अक़ाइद और मामुलाते अहले सुन्नत* 15

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment