Pages

Wednesday 28 June 2017

*खुशबु लगाना सुन्नत है*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     हज़ूर صلى الله عليه وسلم को खुशबू बे हद पसंद है। लिहाज़ा आप हर वक़्त मुअत्तर मुअत्तर रहते। आप खुशबु का बहुत इस्तिमाल फ़रमाया करते थे ताकि गुलाम भी अदाए सुन्नत की निय्यत से खुशबु लगाया करे वरना इस बात में किसी को शक व शुबा हो सकता है की आप का वुजूदे मसऊद तो कुदरती तौर पर खुद ही महकता रहता और आप का मुबारक पसीना बजाते खुद काएनात की सब से बेहतरीन खुशबु है।
     हज़रते ज़ाबिर बिन समुरा رضي الله عنه फ़रमाते है की एक बार हुज़ूर صلى الله عليه وسلم ने अपना दस्ते पुर अनवर मेरे चेहरे पर फेरा में ने उसे ठंडा और ऐसी खुशबूदार हवा की तरह पाया जो किसी इत्र फरोश के इत्रदार से निकलती है।

*_सर में खुशबु लगाना सुन्नत है_*
     आप صلى الله عليه وسلم की आदते करीमा थी की आप मुश्क सरे अक़दस के मुक़द्दस बालो और दाढ़ी मुबारक में लगाते।
     हज़रत आइशा सिद्दिक़ा رضي الله عنها से मरवी है, में अपने सरताज صلى الله عليه وسلم को निहायत उम्दा से उम्दा खुशबु लगाती थी यहाँ तक की उस की चमक हुज़ूर صلى الله عليه وسلم के सरे मुबारक और दाढ़ी शरीफ में पाती।
*✍🏼सहीह बुखारी*
*✍🏼सुन्नते और आदाब, 83*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment