Pages

Sunday 30 April 2017

*सुरमा लगाने की सुन्नते और आदाब* #02
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

_*सुरमए इस्मद बेहतर है*_
     इब्ने माजह की रिवायत में है तमाम सुरमो में बेहतर सुरमा इस्मद है कि ये निगाह को रोशन करता और पलके उगाता है।
*✍🏽इब्ने माजह, 4/115, हदिष:3497*

     सुरमए इस्मद की फ़ज़ीलत के लिये येही काफी है कि ये सुरमा हम बे कसो के सहारे صلى الله عليه وسلم को पसन्द है। आप ने इसे खुद भी इस्तिमाल फ़रमाया और अपने गुलामो को इस की तरगिब् भी दिलाई और इसके फ़वाइद भी इर्शाद फरमाए।
     अहादिशे बाला से ये भी मालुम हुआ की सुरमए इस्मद बिनाई को तेज़ करने के साथ साथ पलको के बाल भी उगाता है। कहा जाता है कि इस्मद इस्फ़हान में पाया जाता है। उलमए किराम फरमाते है कि इसका रंग सियाह होता है और मशरीकी ममालिक में पैदा होता है। बाहर हाल इस्मद का सुरमा डाला जाए सुन्नत अदा हो जाएगी।
*✍🏽सुन्नते और आदाब, 57*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment