Pages

Saturday 22 April 2017

*सोने के वो 10 अंदाज़ जिनसे वुज़ू टूट जाता है*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

◆ उकड़ू यानि पाऊ के तलवो के बल इस तरह बैठा हो के दोनों घुटने खड़े रहे।
◆ चित यानी पीठ के बल लेटा हो।
◆ पट यानि पेट के बल लेटा हो। दाई या बाई करवट लेटा हो। एक कोहनी पर टेक लगा कर सो जाए।
◆ बैठ कर इस तरह सोया के एक करवट झुक हो जिस की वजह से एक या दोनों सुरीन उठे हुए हो।
◆ नंगी पीठ पर सुवार हो और जानवर पस्ती (यानि नीचान) की जानिब उतर रहा हो।
◆ पेट रानो पर रख कर दो जानू इस तरह बेठे सोये की दोनों सुरीन जमे न रहे।
◆ चार जानू यानि चोकड़ी मार कर इस तरह बेठे की सर रानो या पिंडलियों पर रखा हो।
◆ जिस तरह औरत सज्दा करती है इस तरह सज्दे के अंदाज़ पर सोया के पेट रनों और बाज़ू पहलुओ से मिले हुए हो या कलाइयां बिछी हुई हो।
*✍🏽नमाज़ के अहकाम, सफा 29*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment