Pages

Wednesday 12 April 2017

*सलाम की सुन्नते और आदाब* #02
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_सलाम करना हज़रते आदम علىه السلام की भी सुन्नत_*
     हज़रते अबू हुरैरा رضي الله تعالي عنه से मरवी है की हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया : जब अल्लाह ने हज़रते आदम علىه السلام को पैदा फ़रमाया तो उन्हें हुक्म दिया की जाओ और फरिश्तों की उस बेठी हुई जमाअत को सलाम करो। और गौर से सुनो ! की वो तुम्हे क्या जवाब देते है। क्यू की वो तुम्हारा और तुम्हारी औलाद का सलाम है। हज़रत आदम عليه السلام ने फरिश्तों से कहा السلام عليكم तो उन्होंने जवाब में दिया السلام عليكم و رحمه الله और उन्होंने و رحمه الله के अल्फ़ाज़ ज़ाइद कहे।
*✍🏽सहीह बुखारी, 4/164, हदिष : 6227*

*_सलाम करने से आपस में महब्बत पैदा होती है_*
     हज़रते अबू हुरैरा رضي الله تعالي عنه से मरवी है, की हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया : तुम खाना खिलाओ मिस्कीनों को और सलाम कहो हर शख्स को ख्वाह तुम उस को जानते हो या नही.
*सहीह बुखारी, 4/167, हदिष : 2634*

     मीठे और प्यारे इस्लामी भाइयो ! जब तुम बहार निकलो, बाज़ार में जाओ, जहा जहा मुस्लमान इकठ्ठे हो, सलाम कर दिया करो. ये दो अल्फ़ाज़ ज़बान पर बहुत ही हल्के है मगर इन के फवाईदो समरात बहुत ही ज़्यादा है.

     बात चित शुरू करने से पहले ही सलाम करने की आदत बनानी चाहिये. नबीए करीम ﷺ ने फ़रमाया : सलाम बात चीत से पहले है.
*✍🏽सुन्नते और आदाब, 13*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment