Pages

Thursday 13 April 2017

*सलाम की सुन्नते और आदाब* #03
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

    जब कोई किसी का सलाम लाए तो इस तरह जवाब दे عليك و عليه السلام यानी तुज पर भी और उस पर भी सलाम हो.

*_सलाम में पहल करने वाला अल्लाह का मुक़र्रब है_*
     हज़रते अबू उमामा सदी बिन इजलानुल बाहिलि رضي الله تعالي عنه से मरवी है, हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया : लोगो में अल्लाह से ज़्यादा करीब वो शख्स है जो उन्हें पहले सलाम करे.
*✍🏽सुनन इब्ने दाऊद, 4/449, हदिष : 5197*
      हज़रते अबू उमामा رضي الله تعالي عنه से मरवी है, अर्ज़ किया गया, या रसूलल्लाह ﷺ ! दो आदमी आपस में मिले तो कौन पहले सलाम करे ? फ़रमाया : जो उन में अल्लाह के ज़्यादा क़रीब हो.
*✍🏽तिर्मिज़ी, 4/318, हदिष : 2703*

*_पहले सलाम करने वाला तकब्बुर से बरी है_*
     हज़रते अब्दुल्लाह رضي الله تعالي عنه नबी ﷺ से रिवायत करते है, फ़रमाया : पहले सलाम करने वाला तकब्बुर से बरी है.
*✍🏽शोएबुल ईमान, 6/433, हदिष : 8786*
*✍🏽सुन्नते और आदाब, 15*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment