Pages

Wednesday 29 November 2017

*आलिम के पास हाज़िर होने के आदाब*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     सलाम करने में पहल करे, उस के सामने गुफ्तगू कम करे। जब वो खड़ा हो तो उस की ताज़ीम के लिये खड़ा हो जाए। उस के सामने यूँ न कहे : फुला ने तो आप के खिलाफ कहा है।
     आलिम की मौजूदगी में उस के हम नशीन से सुवाल न करे, न तो आलिम से गुफ्तगू करते वक़्त हँसे और न ही उस की राय के खिलाफ मशवरा दे।
     जब वो खड़ा हो तो उसके दामन को न पकड़े, रास्ते में चलते हुए उस से मसाइल न समझे। जब तक कि वो घर न पहुच जाए, आलिम की उकताहट के वक़्त उस के पास कम आया जाया करे।
*✍🏼आदाबे दीन* 16

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment