Pages

Sunday 26 November 2017

*आदाबे दीन*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*तमाम खूबियां अल्लाह के लिये जिस ने हमें कामिल सूरत में पैदा फ़रमाया, हमें अच्छा अदब सिखाया और अपने प्यारे महबूब ﷺ का उम्मती बनने का शरफ अता फ़रमाया।*

     दीन में सब से कामिल अख़्लाक़ और अफ़्ज़ल अफआल इस के आदाब है, जिन के ज़रीए बन्दए मोमिन अल्लाह की इताअत करता और अम्बिया व मुरसलीन के अख़्लाक़ को अपनाता है। और अल्लाह ने क़ुरआन के ज़रीए वाजेह तौर पर हमें अदब सिखाया और अपने प्यारे हबीब ﷺ की मुबारक सुन्नत के ज़रीए हमें इस की तालीम दी जिस की पैरवी हम पर लाज़िम है, पस उसी का एहसान है।
     और इसी तरह सहाबा, ताबेईन और बाद आने वाले अहले अदब मुअमिनिन के ज़रीए हमें अदब सिखाया उन की इत्तिबाअ भी हम पर लाज़िम है। और दीन के आदाब का बहुत बड़ा हिस्सा है और इन की तादाद बहुत ज़्यादा है जिन में से हम बाज़ का ज़िक्र करेंगे ताकि बहस इतनी ज़्यादा तवील न हो जाए की इस का समझना ही दुश्वार हो जाए।

बाक़ी अगली पोस्ट में..أن شاء الله
*✍🏼आदाबे दीन* 14

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment