Pages

Thursday 23 November 2017

*83 आसान नेकियां* # 78
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_एबपोशी करना_*
     अगर किसी मुसलमान का ऐब मालुम हो जाए तो बिला मस्लेहते शरई किसी दूसरे पर इस का इज़हार करने वाला गुनाहगार और अज़ाबे नार का हक़दार है। मुसलमानों का ऐब छुपाने का ज़ेहन बनाइये कि जो किसी का एब छुपाए उस के लिये जन्नत की बशारत है।
     हज़रते अबू सईद खुदरी رضي الله عنه से मरवी है : जो शख्स अपने भाई की कोई बुराई देख कर उस की पर्दापोशी कर दे तो वो जन्नत में दाखिल कर दिया जाएगा।
     लिहाज़ा जब भी हमें मालुम हो कि फूलां ने معاذ الله कोई भी ज़ुर्म छुप कर किया है जिस को ज़ाहिर करने में कोई शरई मस्लेहत नही तो हमे उस का पर्दा रखना लाज़िम है और दूसरे पर ज़ाहिर करना गुनाह।
     यक़ीनन गीबत और आबरू रेज़ी का अज़ाब बर्दाश्त नही हो सकेगा। लेकिन अगर किसी में ऐसा ऐब मौजूद है जिस से दूसरे इस्लामी भाई को नुक़्सान पहुचने का अन्देशा हो तो महज़ इस निय्यत से मुतअल्लिक़ा इस्लामी भाई को इस ऐब के बारे में बता देना चाहिये ताकि वो इस नुक़्सान से बच सके।
     मषलन एक शख्स की आदत है कि वो लोगों की रकमें धोका देही से हड़प कर जाता है या क़र्ज़ ले कर वापस नहीं करता तो जिन जिन को नुक़्सान पहुचने का अन्देशा हो उन्हें उस के बारे में बता देने में कोई हर्ज़ नही, इसी तरह अगर किसी ने कही रिश्ता भेजा है और लड़की वाले आप से उस के किरदार व अमल के बारे में पूछे तो उन्हें हक़ीक़ते हाल से आगाह कर देना ज़रूरी है। लेकिन इन तमाम सूरतो में निय्यत दूसरों को नुक़्सान से बचाने की होनी चाहिये, किसी को रुस्वा करने की नही।
*✍🏼आसान नेकियां* 176

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment