Pages

Monday 23 July 2018

*तज़किरतुल अम्बिया* #198


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*याक़ूब عليه السلام के रोने की अजीब हिकमत*

     बज़ाहिर याक़ूब عليه السلام जैसे जलीलुल मरतबत पैगम्बर का अपने फ़रज़न्द की महब्बत में इतना वारफ्ता हो जाना और उसके हिज्र व फ़िराक़ में रो रो कर आंखे सफेद कर देना आपके शायाने शान मालूम नहीं होता।

     अल्लामा आलूसि फरमाते है कि अहले मारफत ने इस खलिश को यह कह कर दूर किया है कि हुस्ने युसूफ को आपके लिए जमाले इलाही का आईना बना दिया गया था वह इस तलअत ज़ेबा के आईना में तजल्लियाते इलहया का मुशाहिदा फ़रमाया करते थे जब युसूफ عليه السلام आपकी निगाहों से ओझल हो गये तो अनवारे खुदावन्दी की लज़्ज़ते दीद से महरूम हो जाने के बाइस आप बेचैन और बेक़रार हो गये।

     इसके बाद अल्लामा तहरीर फरमाते है: अगर याक़ूब عليه السلام की इस तजल्ली का मुशाहदा करते जो फ़ख़रे मौजुदात मुहम्मद ﷺ के हज़न व जमाल में दरख्शां है तो उन्हें हुस्ने युसूफ याद ही न रहता और उनके हिज्र व फ़िराक़ में आपका यह हाल न होता।

*✍तज़किरतुल अम्बिया* 160

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनो के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Deen-e-nabi.blogspot.in

📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment