Pages

Tuesday 31 July 2018

*तज़किरतुल अम्बिया* #205


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*याक़ूब عليه السلام के बेटों के आपसे माफी तलब करना*

     बेटों ने "ऐ हमारे बाप" कह कर आपसे अपने गुनाहों की मगफिरत टल्ड करने की दरख्वास्त की कि आप हमारे बाप है, शफ़ीक़ है, हम खतावार है आप दरगुज़र करते हुए हमारे लिये अल्लाह से हमारी गलतियों की माफी तलब करे। अगर आपने हमारे लिये दुआ न कि तो हम अपनी गलतियों की वजह से अल्लाह की गिरफ्त में आ कर हलाक हो जाएंगे। आप अगर हम पर रहम नहीं करेंगे तो कौन करेगा?

     याक़ूब عليه السلام ने वादा फ़रमाया की में जल्द ही तुम्हारी बख्शीश अपने रब से तलब करूँगा ओर हमेशा तलब करता रहूंगा।

     उसी वक़्त बख्शीश तलब नहीं फ़रमाई की आप सहर के वक़्त के मुन्तज़िर थे कि उस वक़्त दुआ जल्दी क़बूल होती है या वजह यह थी: बेशक आपने जुमा की रात तक मुअखखर किया था कि वह वक़्त ज़्यादा कबूलियत का होता है।

     इससे उन लोगों के लिये लम्हऐ फ़िक्रीया है जो जुमेरात की शाम यानी जुमा की रात अपने फौत शुदा हज़रात के लिये दुआए मगफिरत करने वालो को बिदअत का मुरतकिब क़रार देते हैं। काश उन को ये पता चल जाता कि जुमा की रात दुआ की कबूलियत का ज़्यादा यक़ीन होना पहले अम्बियाए किराम से आ रहा है।

*✍तज़किरतुल अम्बिया* 167

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनो के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Deen-e-nabi.blogspot.in

📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment