Pages

Tuesday 8 November 2016

*फैज़ाने फ़ारुके आज़म* #01
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_फ़ारुके आज़म का नामें नामी इसमें गिरामी_*
     दौरे जाहिलिय्यत के दौरे इस्लाम में आपرضي الله تعالي عنه का नाम "उमर" ही रहा। उमर के माना है "आबाद रखने वाला" या "आबाद करने वाला"। हज़रते उमरرضي الله تعالي عنه के सबब चुकी इस्लाम आबाद होना था इस लिये अल्लाह ने पहले ही आप को "उमर" नाम अता फरमा दिया और इस्लाम आप के सबब आबाद हुआ लिहाज़ा आप इसमें बा मुसम्मा है।
     इंसानी ज़िन्दगी की मुद्दत को भी उम्र कहते है यानी जिस्म की आबादी का ज़माना। फ़ारुके आज़मرضي الله تعالي عنه का अहदे खिलाफत चुकी इस्लाम की आबादी का ज़माना है इस ऐतिबार से भी आपرضي الله تعالي عنه इसमें बा मुसम्मा हुवे।

_*आसमानों, इंजील, तौरेत और जन्नत में आप का नाम*_
     मरवी है की अमीरुल मोमिनीन हज़रते उमर फ़ारुके आज़मرضي الله تعالي عنه का नाम आसमानों में "फारूक़" इंजील में "काफी" तौरात में "मन्तकुल हक़" और जन्नत में "सिराज" है।

*_बारगाहे रिसालत से अताकर्दा नाम_*
     हज़रते आइशा सिद्दीक़ाرضي الله تعالي عنها से रिवायत है : रसूलुल्लाहﷺ ने हज़रते उमर फ़ारुके आज़मرضي الله تعالي عنه का नाम फारूक रखा।
*फैज़ाने फ़ारुके आज़म, 39*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment