Pages

Saturday 5 November 2016

*गफलत* #08
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

_*कजा उम्री कर लीजिये*_
     अगर खुदा न ख्वास्त नमाज रोजे रह गए है तो उन का हिसाब लगा कर कजा उम्री फरमा लीजिये, और ताखीर की तौबा कर लीजिये, नमाज की कजा उम्री का आसान तरीका मा-लूम करने के लिये दा'वते इस्लामी के इशाअती इदारे मक-त-बतुल मदीना की मत्बुआ किताब, "नमाज के अहकाम" हदियातन हासिल कर लीजिये । इस में वुजू, गुस्ल,नमाज और कज़ा उम्री वगैरा के वोह अहम् तरीन अहकाम बयान किये गए है की पढ़ कर शायद बोल उठे, अफ़सोस ! अब तक वुजू व् गुस्ल और नमाज की दुरस्त अदाएगी से महरूमी ही रही है !

     अब तमाम इस्लामी भाई दिल के पक्के अज्म के साथ हाथ लहरा लहरा कर के फलक शिगाफ न'रों के जरिए अपने म-दनी जज्बात का इज़्हार कीजिये । नियत कीजिये, अब मेरी कोई नमाज कज़ा नही होगी । र-मजानुल मुबारक को कोई रोजा कज़ा नहीं होगा । फ़िल्में डिरामे नही देखूंगा । गाने बाजे नही सुनूंगा । दाढ़ी नहीं मुंडवाऊंगा । एक मुठ्ठी से नही घटाउंगा ।

*✍🏽गफलत, 14*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment