Pages

Tuesday 19 July 2016

मदनी पंजसुरह

*सूरए यासीन शरीफ के फ़ज़ाइल*
हिस्सा-05
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

हज़रते अबू क़लाबाرضي الله تعالي عنه से रिवायत है, जिसने सूरए यासीन की तिलावत की उस की मग्फिरत हो जाएगी,
और जिस ने खाने के वक़्त उसके कम होने की हालत में तिलावत की तो वो उसे किफायत करेगा,
और जिसने किसी मरने वाले के पास इसकी तिलावत की अल्लाह उस पर मौत के वक़्त नरमी फ़रमाएगा,
और जिसने किसी औरत के पास उसके बच्चे की विलादत की तंगी पर सूरए यासीन की तिलावत की उस पर आसानी होगी,
और जिसने इसकी तिलावत की गोया की उसने 11 मर्तबा क़ुरआने पाक की तिलावत की,
और हर चीज़ के लिये दिल है, और क़ुरआन का दिल सूरए यासीन है।
*✍🏽दुर्रेमन्सूर 39*
*✍🏽मदनी पंजसुरह 23*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment