Pages

Thursday 29 September 2016

क़ब्र में आनेवाला दोस्त

*अज़ाबे क़ब्र से महफूज़ रहने वाले खुश नसीब*​ #02
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_पेट के मरज़ में मरने वाला_*
     नबीए करीम ने फ़रमाया के जिसे उस के पेट ने मारा (यानी जिसे पेट की तकलीफ की वजह से मौत आई) तो उसे अज़ाबे क़ब्र न होगा।
*✍🏽तिर्मिज़ी, 2/334*

     हज़रते मुफ़्ती अहमद यार खान अलैरहमा फरमाते है : पेट की बिमारी से मरने वाला अज़ाबे क़ब्र से महफूज़ है क्यू के इसे दुन्या में इस मरज़ की वजह से बहुत तकलीफ पहोच चुकी है, ये तकलीफे क़ब्र का दफईय्या बन गई।
*✍🏽मीरआतुल मनाजिह, 2/425*
*✍🏽क़ब्र में आनेवाला दोस्त, 90*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment