Pages

Sunday 10 July 2016

मदनी पंजसुरह

*आयतुल कुरसी के 4 फ़जाइल*
*بِسْــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ*

1 हदीस शरीफ में है ये आयत कुरआने मजीद में बहुत ही अ-जमत वाली आयत है.
*✍🏽दुर्रेमनसुर 2/6*

2 हजरते उबय्य बिन काबرضي الله تعالي عنه से रिवायत है की हुजुरﷺ ने फरमाया : ऐ अबू मुन्जिर क्या तुम्हे मालुम है की कुरआने पाक की जो आयते तुम्हे याद है उन में कोन सी आयत अज़ीम है ? मेने अर्ज किया फिर हुजुरﷺ ने मेरे सीने पर हाथ मारा और फरमाया ऐ अबू मुन्जिर तुम्हे इल्म मुबारक हो।
*✍🏽सहीह मुस्लिम 405*

3 मुस्तदरक की एक रिवायत में है की सुरए ब-करह  में एक आयत है जो कुराआने पाक की तमाम आयतो की सरदार है, वोह आयत जिस घर में पढ़ी जाए उस घर से शैतान निकल जाता हियो ओर वो आ-यतुल कुरसी है.
*✍🏽मुस्तदरक लिल्हाकिम 2/647*

4 अमीरुल मुअमिनिंन हजरते अलीرضي الله تعالي عنه फरमाते है की हुजुरﷺ से फरमाते हुए सुना जो सख्स हर नमाज़ के बाद आ-यतुल कुरसी पढ़े उसे जन्नत में दाखिल होनें से मौत के सिवा कोई चीज़ नहीं रोकती और जो कोई रात को सोते वक़्त इसे पढेगा अल्लाह उसे उस घर ओर आस पास के घरो को महफूज फरमा देगा।
*✍🏽शोएबुल ईमान 2/457*
*✍🏽मदनी पंजसुरह 14*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment