Pages

Monday 1 May 2017

*आक़ा ﷺ का महीना* #06
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

_*आक़ा ﷺ शाबान के अक्सर रोज़े रखते थे*_
    बुखारी शरीफ में है हज़रते आइशा सिद्दीका रदियल्लाहु अन्हा फरमाती है के रसूलल्लाह ﷺ शाबान से ज्यादा किसी महीने में रोज़े न रखा करते बल्कि पुरे शाबान ही को रोजा रख लिया करते थे और फ़रमाया करते : अपनी इस्तिताअत के मुताबिक़ अमल करो के अल्लाह عزوجل उस वक़्त तक अपना फ़ज़ल नही रोकता जब तक तुम उकता न जाओ.
*✍🏽सहीह बुखारी, जी.1 स. 648 हदिष : 1970*

*_भलाइयों वाली राते_*
👉🏽उम्मुल मुअमिनीन हज़रते आइशा सिद्दीका रदियल्लाहु अन्हा फरमाती है, में ने नबिय्ये करीम ﷺ को फरमाते हुए सुना : अल्लाह عزوجل (खास तौर पर) 4 रातो में भलाइयो के दरवाज़े खोल देता है :
★ बकर ईद की रात
★ ईदुल फ़ित्र की रात
★ शाबान की 15वी रात के इस रात में मरने वालो के नाम और लोगो का रिज़्क़ और (इस साल) हज करने वालो के नाम लिखे जाते है.
★ अरफा की (यानि 8 और 9 जुल हिज्जा की दरमियानी) रात अज़ाने फज्र तक.
*✍🏽तफ़सीरे दुर्रे-मन्सूर, जी. 7 स. 402*
*✍🏽आक़ा का महीना, स. 8*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment