Pages

Saturday 3 December 2016

*मिलाद शरीफ* #01
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_शरीअत की रौशनी में_*
     पहले ये जानले की एहले सुन्नत के नज़्दीक ईदे मिलादुन्नबी ﷺ मनाना कोई फ़र्ज़ या वाजिब नहीं, ये मुस्तहब अ'मल है। जो करे उसको षवाब मिलेगा और जो न करे उस पर कोई गुनाह नहीं।

     अब बात ये आती है की क्या इस्लाम हमें इजाज़त देता है ईदे मिलादुन्नबी ﷺ मानाने की या नहीं ?

     इसका जवाब ये है की क़ुरआनो हदिष की रौशनी में मिलादुन्नबी मनाना बिलकुल जाइज़ है।

     कोई भी दूसरे मसलक का आ'लिम आज तक शरई दलील मिलाद के हराम या नाजाइज़ होने की न आज तक ला सका है और न ला सकेगा। ان شاء الله

     आगे आने वाली पोस्ट में हम जानेंगे की किस तरह ईदे मिलाद ﷺ मनाना जाइज़ है क़ुरआनो हदिष की रौशनी में !

     12वी शरीफ की निस्बत से ये 12 टॉपिक जो निचे दिये गये है और मजीद कुछ पॉइंट भी कवर करने की कोशिश की जायेगी।

✔आक़ा  ए करीम ﷺ की विलाद कब हुई❓
✔क़ुरआन क्या फरमाता है❓
✔आप ﷺ ने क्या अपना मिलाद मनाया❓
🔹और आप ﷺ ने अपने मिलाद के मुतअल्लिक़ क्या फ़रमाया❓
✔क्या किसी सहाबी ने ईदे मिलादुन्नबी ﷺ मनाई है❓
✔अबू लहब ने भी मिलाद मनाया...
✔जुलूस निकालना किसकी सुन्नत❓
✔जन्डे लगाना किसकी सुन्नत❓
✔नात शरीफ पढ़ना किसकी सुन्नत❓
✔मिलाद पर खर्च करना कैसा❓
✔शैतान की रुस्वाई...
✔शबे क़द्र से भी अफ़्ज़ल रात....
✔किस किस आइम्ह व मुहद्दिसिन ने मिलादुन्नबी ﷺ को जाइज़ कहा है❓

🙏🏽दुआ फरमाइये की जिस काम की निय्यत की गई है वो मुकम्मल हो सके ❗
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment