Pages

Tuesday 6 December 2016

*वुज़ू के चार फराइज़*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

✔चेहरा धोना
✔कहोनियो समेत दोनों हाथ धोना
✔चौथाई सर का मसह करना
✔तखनो समेत दोनों पाउ धोना
*✍🏽बहारे शरीअत, 1/288*
*✍🏽आ'लमगिरि, 1/3-5*

*_धोनी की तारीफ़_*
     किसी उज़्व धोने के ये माना है की उस उज़्व के हर हिस्से पर कम अज़ कम दो कतरे पानी बाह जाए।
     सिर्फ भीग जाने या पानी को तेल की तरह चुपड़ लेने या एक कतरा बह जाने को धोना नहीं कहेंगे, न इस तरह वुज़ू या गुस्ल अदा होगा
*✍🏽फतावा राज़वीय्या मुखर्रजा, 1/218*
*✍🏽बहारे शरीअत, 1/288*
*✍🏽नमाज़ के अहकाम, 13*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment