Pages

Wednesday 29 June 2016

फैजाने लै-लतुल क़द्र


*بِسْــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ*

*_सब्ज़ झन्डा_*
हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास رضي الله تعالي عنه ने रिवायत किया है, हुज़ूर ﷺ का फरमान है :
जब शबे क़द्र आती है तो अल्लाह के हुक्म से हज़रते जिब्राइल अलैहिस्सलाम एक सब्ज़ रंग का झन्डा लिये फरिश्तों की बहित बड़ी फ़ौज के साथ ज़मीन पर नुज़ूल होते है और उस सब्ज़ झन्डे को काबाए मुअज़्ज़्म पर लहरा देते है।
हज़रते जिब्राइल के 100 बाज़ू है, जिन में से 2 बाज़ू सिर्फ इसी रात खोलते है। वो बाज़ू मशरिक व मगरिब में फेक जाते है। फिर जिब्राइल फरिश्तों को हुक्म देते है के जो कोई मुसलमान आज रत क़याम, नमाज़ या ज़िकरुल्लाह में मशगूल है उससे सलाम व मुसाफ़हा करो। नीज़ उनकी दुआओ पर आमीन कहो।
चुनान्चे सुबह तक यही सिलसिला रहत है। सुबह होने पर हज़रते जिब्राइल फरिश्तों को वापसी का हुक्म देते ही। फ़रिश्ते ऱज़ करते ही, अल्लाह के प्यारे हबीब ﷺ की उम्मत की हाजत के बारे में क्या किया ? हज़रते जिब्राइल  फरमाते है, अल्लह ने इन लोगो पर खुसूसी नज़रे करम फ़रमाई और 4 किस्म के लोगो के इलावा तमाम कोंगो को मुआफ़ फरमा दिया।
1 शराब का आदि
2 वालिदैन के ना फरमान
3 रिश्तेदारो से तअल्लुक़ तोड़ने वाले
4 आपस में बुग्ज़ व किना रखते है और आपस में कतए तअल्लुक़ करने वाले।
*✍🏽शोएबुल ईमान 3/336*
*✍🏽फैजाने सुन्नत 1138*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment