Pages

Wednesday 8 June 2016

बुग्ज़ व किना

*दिनदारी न होना*

हज़रते सय्यिदुना हातिमे असम ने इर्शाद फ़रमाया :
👉किना परवर कामिल दीनदार नहीं होता,
👉लोगो को ऐब लगाने वाला खालिस इबादत गुज़ार नहीं होता,
👉चुगल खोर को अम्न नसीब नहीं होता और
👉हासिद की मदद नहीं की जाती।
*#मिंहजुल आबिदीन, 70*

मालूम हुवा की अगर कोई शख्स किने, एबजोइ, चुगल खोरी और हसद में मुब्तला हो तो वो मुत्तक़ी परहेजगार कहलाने का हकदार नहीं। बज़ाहिर वो कैसा ही नेक सूरत व नेक सीरत हो।

अल्लाह तआला हमें ज़ाहिर व बातिन में नेक बनने की तौफ़ीक़ अता फरमाए।
*आमीन बिजाहिन्नबीय्यिल अमिन*

*बुग्ज़ व किना, 13*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-
*DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment