Pages

Friday 17 June 2016

बुग्ज़ व किना

*सादात से बुग्ज़ रखने वाले को हौज़ कौषर पर शाबुक मारे जाएंगे*
*بسم الله الرحمن الرحيم*
*الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ*

हज़रते हसन बिन अली رضي الله تعالي عنه का फरमाने इबरत निशान है :
हम से बुग्ज़ मत रखना की रसूले पाक ﷺ ने इरशाद फ़रमाया : जो शख्स हमसे बुग्ज़ या हसद करेगा उसे क़यामत के दिन हौज़े कौषर से आग के चाबुको के ज़रिए दूर किया जाएगा।
*✍🏽अल मजम अल वुसत 2/33*

*अहले बैत का दुश्मन दोज़खी है*
एक तवील हदिशे पाक में ये भी है की अगर कोई शख्स *बैतुल्लाह शरीफ* के एक कोने और *मक़ामे इब्राहिम* के दरमियान जाए और नमाज़ पढ़े और रोज़े रखे और फिर वो *अहले बैत* की दुश्मनी पर मर जाए तो वो जहन्नम में जाएगा।
*✍🏽अलमुस्तदरक, किताब मारेफ़त अलसाहबह 4/129*
*✍🏽बुग्ज़ व किना 24*
___________________________________
📮Posted by:-
​DEEN-E-NABI ﷺ​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment