Pages

Thursday 23 June 2016

सिरते मुस्तफा


*जंगे उहूद*
*بِسْــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ*

हज़रते षाबित दहदाह ने मायूस हो जाने वाले अन्सारियो से कहा कि ऐ जमाअते अन्सार ! अगर बिल्फ़र्ज़ रसूक अकरम शहीद भी हो गए तो तुम हिम्मत क्यू हार गए ? तुम्हारा अल्लाह तो ज़िन्दा है लिहाज़ा तुम लोग उठो और अल्लाह के दिन के लिये जिहाद करो, ये कह कर आप ने चन्द अन्सारियो को औने साथ लिया और लश्करे कुफ्फार पर भूके शेरो की तरह हमला आवर हो गए और आखीर खालिद बिन वलीद के नेज़े से जामे शहादत नोश करली।

*✍🏽सिरते मुस्तफा 266*
___________________________________
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment