Pages

Tuesday 14 June 2016

तफ़सीरे अशरफी


हिस्सा~11
_*​​सूरए बक़रह, पारह-01*​_​
*بسم الله الرحمن الرحيم*
*الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ*

*आयत ⑦_तर्जुमह*
मोहर लगादी अल्लाह ने उनके दिलो पर और उनकी समाअत पर और उनकी आँखों पर गहरा पर्दा है और उन्ही के लिये अज़ाब है बहोत बड़ा।

*तफ़सीर*
उनको समज़ लो मोहर लगा दी अल्लाह ने उनके दिलो पर के दिल क़ुबूले हक़ से महरूम हो गया है, और उनकी समाअत पर के अवाज़े हक़ सुनने से बेहरे बन गये है, और उनकी आँखों पर गहरा पर्दा है। अन्धो को हक़ सुजाई नहीं पड़ता और उन्ही जेसो के लिये खुदाका अज़ाब है। वो भी मामूली अज़ाब नही, बल्कि बहोत बड़ा जिसकी सख्ती का अंदाज़ नही किया जा सकता।
___________________________________
📮Posted by:-
​DEEN-E-NABI ﷺ​
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment