Pages

Wednesday 1 June 2016

बरकाते ज़कात


हिस्सा~21

*अज़ाबात का नक्शा*
हिस्सा~02

➡आला हज़रत रहमतुल्लाह अलैह ज़कात न देने वाले को क़यामत के अज़ाब से डरा कर समझते हुवे फरमाते है :

*⃣ऐ अज़ीज़ ! क्या खुदा व रसूल के फरमान को युही हँसी ठठ्ठा समझता है या (क़यामत के दिन यानी) 50,000 बरस की मुद्दत में ये ज़ाकाह मुसीबते झेलनी सहल जानता है, ज़रा यही की आग में एक आध रूपया गर्म करके बदन पर रख कर देख, फिर कहा ये हलकी सी गर्मी, कहा वो क़हर आग, कहा ये एक ही रूपया कहा वो सारी उम्र का जोड़ा हिवा माल, कहा ये मिनट भर की देर, कहा वो हज़ार दिन बरस की आफत, कहा ये मामुलिसा दाग कहा वो हड्डिया तोड़ कर पार होने वाला गज़ब।
अल्लाह तआला मुसलमान को हिदायत बख्शे।

*✍🏽फतावा रज़विय्या* 10/175
*✍🏽बरकाते ज़कात* स.23

📮Posted by:-👇🏿👇🏿

*DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786

No comments:

Post a Comment