Pages

Wednesday 3 August 2016

मदनी पंजसुरह

*बेदार होते वक़्त के अवराद*
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

     हमारे आक़ाﷺ ने फ़रमाया कि जिस ने नींद से बेदार हो कर कहा :
*لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَحْدَهُ لَاشَرِيْكَ يْكَ لَهُ لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شَىْءٍ قَدِيْرٌ، اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ وَسُبْحَانَ اللّٰهِ وَلٰآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَاللّٰهُ اَكْبَرُ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللّٰهِ*
*तर्जमह :* अल्लाह के सिवा कोई मअबूद नही वो तन्हा है उसका कोई शरीक नही, उसी की बादशाही है और उसी की खुबिया और वो हर चीज़ पर क़ुदरत रखता है, अल्लाह पाक है और अल्लाह खूबियों वाला है और अल्लाह के सिवा कोई मअबूद नही, और अल्लाह सबसे बड़ा है और गुनाह से बचने की क़ुव्वत और नेकी करने की ताक़त अल्लाह ही की तरफ से हासिल होती है।
     फिर *اَللّٰهُمَّ اغْفِرْلِى*  कहा या कोई दुआ मांगी तो उसे क़बूल कर लिया जाएगा, फिर अगर वुज़ू किया और नमाज़ पढ़ी तो उस की नमाज़ क़बूल कर ली जाएगी।
*✍🏽सहीह बुखारी, 1/391*

     अल्लाह के महबूबﷺ ने फ़रमाया : जिसने नींद से बेदार होते वक़्त
*بِسْمِ اللّٰهِ، سُبْحَانَ اللّٰهِ، اٰمَنْتُ بِاللّٰهِ وَكَفَرْتُ بِالْجِبْتِ وَالطَّاغُوْتِ*
*तर्जमह :* अल्लाह के नाम से, अल्लाह पाक है, में अल्लाह पर ईमान लाया और बूत और शैतान से मुन्किर हुवा।
10 मर्तबा पढ़ा तो हर गुनाह से बचा लिया जाएगा जिस का उसे खौफ हो और कोई गुनाह उस तक न पहुच सकेगा।
*✍🏽मजमउल जवाइद, 10/174*

     *اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِىْٓ  اَحْيَانَا بَعٍدَمَآ اَمَاتَنَا وَاِلَيْهِ النُّشُوْرُ o*
*तर्जमह :* तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिये जिसने हमे मौत (नींद) के बाद हयात (बेदारी) अता फ़रमाई और हमे उसी की तरफ लौटना है।
*✍🏽सहीह बुखारी, 4/192*
*✍🏽मदनी पंजसुरह, 147*
___________________________________
खादिमे दिने नबी ﷺ *मुहम्मद मोईन*
📮Posted by:-
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 955 802 9197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment