Pages

Saturday 4 June 2016

इफ्तार में जल्दी करना अफज़ल है



सहल बिन सअद رضي الله تعالي عنه से रिवायत है कि नबी ﷺ ने फ़रमाया :
लोग हमेशा नेकी पर रहेंगे, जब तक वो रोज़ा जल्दी इफ्तार करते रहेंगे।

हदिष की सरह
शिया और रवाफ़िज ने चुकी यहूदीयत की कोख से जन्म लिया है। इसलिए वो भी रोज़ा इफ्तार करने के लिए सितारों को चमकने का इंतज़ार करते रहते है। नबी ने इस अमल को खैर और बरकत से खाली करार दिया है।
मुख़्तसर सही बुखारी जी.2 स.725

📮Posted by:-
DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 9723 654 786
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment