Pages

बेनमाज़ी का अंजाम



〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~01

🌍दुन्या में जहां नज़र उठा कर देखिये उम्मते मुस्लिमह हालते इज़्तिराब में दिखाई देती है। सुकून, चैन, इत्मीनान, कामयाबी और कामरानी ने गोया हमसे मुह फेर लिया हो,

👉🏽एक मज़लूम व बेकस क़ौम की हैसियत से हम अपने लैलो-नहार गुज़ार रहे है। और पूरी दुन्या हमें लुक्मए तर समझ कर जिस तरह चाहे हमको निगलने, कुचलने और बर्बाद करने पर तुली हुई है।

👉🏽हम अपनी तबाही और बर्बादी के अस्बाब अपने तइन कुछ भी भले ही मूतअय्यन कर लिये हो लेकिन क़ुरआन जो वजह बयान करे वही हक़ और सहीह है।

👉🏽दर असल हम अपने सुनहरे माज़ी और कामयाब डाइयाने दिन की ज़िन्दगी से न कमा हक़्क़हु वाक़ीफ़ है और उनके किरदार और लैलो-नहार को अपनाने के लिये ख्वाशिमंद,

👉🏽हम उनकी यादे तो मना लेते है लेकिन उनकी आदते नहीं अपनाते, हम उनकी करामातों का तज़किरा तो कर लेते है लेकिन उनके जौके इबादत व रियाज़त और नफ़्स कुचलने के हरबे से वाक़ीफ़ नहीं होते। यही वजह है की हमारे अस्लाफ कुरआन व सुन्नत के पाबन्द होकर ज़मीन के वारिस दिखाई देते थे लेकिन हम ज़मीनो पर गुनाहो के निशान करके ज़मीनो से महरूम जा रहे है।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 3-4
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~02

👉🏽आइये क़ुरआने मुक़द्दस की रौशनी में अस्लाफ के तरीके छोड़ने का अंजाम मुलाहज़ा करे और उनकी अदाओ से वाक़ीफ़ होने की कोशिश करे ताकि हम भी दारैन के खसारे से बीच सके।

☝🏽इरशादे खुदावंदि है :-
तो उनके बाद उनकी जगह वह नाखल्फ़ आए जिन्होंने नमाज़े ज़ाए की और अपनी ख्वाहिशो के पीछे हुए तो अनक़रीब वो दोज़ख में ग़य्य का जंगल पायेंगे मगर जो ताइब हुए और ईमान लाये और अच्छे काम किये !
📗सूरए मरयम, आयत 59-60

🌾हज़रते इब्ने अब्बास رضي الله تعالي عنه फरमाते है :
👉🏽ज़ाए करने का ये माना नहीं की उन्होंने उसे बिलकुल छोड़ दिया बल्कि ये की उन्होंने उसे उसके वक़्त से पीछे कर दिया।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 4
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~03

👉🏽इमामुत ताबेईन हज़रत सईद बिन मूसैयिब رضي الله تعالي عنه फरमाते है की इसका मतलब ये है की कभी उसने ज़ोहर की नमाज़ न पढ़ी हो की असर का वक़्त हो जाए और असर की नमाज़ मगरिब तक मोअख्खर कर दे। महरिब की नमाज़ ईशा तक और ईशा की नमाज़ फ़ज्र तक मोअख्खर करदे और फ़ज्र की तुलुअ आफताब तक बी पढ़े।

👉🏽जो शख्स इस हालत में फौत हो जाये और तौबा न करे उसे अल्लाह ने मक़ामे "गय्या" से डराया है। और ये जहन्नम की एक निहायत गहरी वादी है जिसका ज़ायक़ा बहुत बुरा है।

👉🏽कल की पोस्ट की आयत ने हमारे अस्लाफ की कामयाबी की वजह और हमारी नाकामी के अस्बाब से पर्दा उठा दिया है। नमाज़ तर्क करना कितना भयानक जुर्म है ! यक़ीनन ! इसको क़ुरआन व हदिष की रौशनी में समझने की ज़रूरत है,

👉🏽इसलिये की जो चीज़ हमको जहन्नम में ले जा सकती है यक़ीनन ! वो हमारी दुन्यवि ज़िन्दगी को जहन्नम बना सकती है।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमज़ि का अंजाम, सफा 4-5
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~04

☝🏽अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने क़ुरआने मुक़दस में इरशाद फ़रमाया :
☝🏽तो उन नमाज़ियों की खराबी है जो अपनी नमाज़ से भूले बैठे है।
📗सूरए माउन, आयत:4-5

👉🏽यानि नमाज़ों से गफलत बरतते और सुस्ती करते है। हज़रते सअद बिन अबी वक़्क़ास رضي الله تعالي عنه फरमाते है :
मेने नबीए करीम ﷺ से उन लोगो के बारे में पूछा जो नमाज़ में सुस्ती करते है, तो आपने फ़रमाया :

👉🏽वक़्त में ताख़ीर करना यानि नमाज़ को वक़्त से मोअख्खर करना, उन लोगो को नमाज़ी क़रार दिया लेकिन जब वह सुस्ती करते और नमाज़ को वक़्त से मोअख्खर करते है तो अल्लाह तआला ने उनको "वैल" से डराया और वो सख्त अज़ाब है।

👉🏽कहा गया है, ये जहन्नम में एक वादी है अगर इसमें दुन्या के पहाड़ चलाए जाये तो वह उसकी गर्मी से पिघल जाये, और ये उन लोगो का ठिकाना है जो नमाज़ में सुस्ती करते है, और वक़्त के बाद क़ज़ा करके पढ़ते है,

👉🏽मगर ये है की बारगाहे खुदावंदि में तौबा करे और अपनी कोताहियो पर नादिम हो।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 05

💐मीठे और प्यारे इस्लामी भाइयो ! ज़रा सोचिये, देर से नमाज़ पढ़ने वालो का ये हाल है, तो जो बन्दे नमाज़ तर्क करदेते है उनका हाल क्या होगा ?

☝🏽अल्लाह عزوجل हैम सभी को वक़्त पे नमाज़ अदा करने की तौफ़ीक़ अता करे...
आमीन.....
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~05

👉🏽एक और मक़ाम पर अल्लाह तआला ने जहन्नमियो की खबर देते हुए इरशाद फ़रमाया :

👉🏽(जन्नती जहन्नमियो से पूछेंगे) तुम्हे क्या बात जहन्नम में ले गई ? वो बोले, हम नमाज़ न पढ़ते थे और मिस्कीन को खाना न देते थे और बेहूदा फ़िक्र वालो के साथ फ़िक्रे करते थे और हम इन्साफ के दिन को झुठलाते रहे यहां तक की हमे मौत आई। तो उन्हें सिफ़ारिश्यो की सिफारिश काम न देगी।
📗सूरए मुदश्शिर, पारा 29

👉🏽हमारे प्यारे आक़ा के प्यारे दीवानो ! इन आयतो से अंदाज़ा हो गया की ताख़ीर से नमाज़ पढ़ने वाला और बिलकुल नमाज़ न पढ़ने की क्या सज़ा है। अब आइये रहमते आलम के फरमान की रौशनी में भी नमाज़ छोड़ने की वईदे सुने ताकि आइन्दा नमाज़ की पाबंदी करके अल्लाह तआला के अज़ाब से अपने आप को बचा सके।

🌴रहमते आलम ﷺ ने इरशाद फ़रमाया :
👉🏽क़यामत के दिन बन्दे के आमाल में सबसे पहले नमाज़ का सवाल होगा, अगर वह दुरुस्त हुई तो उसने फलाह और कामयाबी पाई और अगर उसमे कमी हुई तो वह रिस्वा हुआ और नुक़सान उठाया।
📘कन्जुल उम्माल, जी.2 स.282

🌴आक़ा के दीवानो ! मैदाने महशर की रुस्वाई और नुक़सान उठाने की किस की हिम्मत है। लिहाज़ा पहले सवाल के जवाब में नाकामी न हो इसके लिए तैयारी करे, यानी नमाज़ पढ़े और तर्के सलात से बचे।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 5-6
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~06

👉🏽एक और मक़ाम पर रहमते आलम इरशाद फरमाते है :
हमारे और इन कुफ़्फ़ार के दरमियान अहद (फ़र्क़) नमाज़ है, पस जिसने उसे छोड़ा, उसने कुफ़्र किया।
📕सुनने नसाई, जी.1 स.81

🌴आक़ा ﷺ के प्यारे दीवानो ! अगर कोई किसी मुसलमान को काफ़िर कहे तो मुसलमान तिलमिला उठता है लेकिन उसे नहीं मालुम कि नमाज़ छोड़ना ये ऐसा गुनाह हैं कि इसकी वजह से बन्दे के मुसलमान होने में फ़र्क़ आ जाता है और वो काफ़िर जैसा काम करने का मूर्तक़िब हो जाता है, जैसा की इस हदिष शरीफ से वाज़ेह हुआ।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 6-7
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
〰〰 ﺑِﺴْـــــــﻢِﷲِﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِﺍلرَّﺣِﻴﻢ 〰〰
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~07

👉🏽एक मक़ाम पर खास नमाज़े असर के छोड़ने से मुतअल्लिक़ हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :
👉🏽जिस शख्स से असर की नमाज़ फौत हो जाये उसका अमल जाए हो गया।
📕सहीह बुखारी, 1/87

👉🏽चुकी ये तिजारत का वक़्त होता है और बन्दा माल कमाने की मसरूफियत की वजह से ख़ास नमाज़े असर में गफलत बरतता है, उसे नहीं मालुम कि नमाज़े असर की हिफाज़त की ताक़ीद खुद रब्बुल इज़्ज़त ने क़ुरआन में फ़रमाई है।

☝🏽इरशादे रब्बानी है :
निगहबानी करो नमाज़ों की और बिच की नमाज़ की, और खड़े हो अल्लाह के हुज़ूर अदब से
📗सूरए बक़रह : 238

👉🏽आक़ा ﷺ के प्यारे दीवानो ! जिस नमाज़ की हिफाज़त की ख़ास सराहत की गई उससे उस वक़्त की नमाज़ की अज़मत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यही वजह है की नमाज़े असर क्र तर्क करने पर हुज़ूर ﷺ ने आमाल के ज़ाए होने की वइड सुनाई।

👉🏽नमाज़े असर ऐसे वक़्त आई है जो ख़ास मसरूफियत का वक़्त होता है, आदमी तिजारत, तफ़रीह, घर लौटने की तैयारी वग़ैरा में मसरूफ़ होता है, ऐसे वक़्त में अगर बन्दा साड़ी चीज़ को छोड़ कर नमाज़े असर वक़्त पर अदा करे तो उससे उसके आमाल भी महफूज़ होंगे और तामीले हुक्म की जज़ा भी मिलेगी, इसलिये ख़ास तौर पर नमाज़े असर को जाए होने से बचना चाहिये।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 7
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~08

👉🏽एक और मक़ाम पर नमाज़ तर्क करने वाले के हवाले से कितनी सख्त वईद हुज़ूर ﷺ ने सुनाई है, इरशाद फ़रमाया :
👉🏽जो शख्स जान बुझ कर नमाज़ छोड़ दे उससे अल्लाह तआला का अहद अमान उठ गया।
📕किताबुल कबाइर बहवाला अदुर्रुल मंशूर, 1/298

👉🏽ज़रा गौर करे ! अगर बन्दा अल्लाह तआला की अमां से निकल जाये तो फिर कौन है जो उसे दामने अमान पेश कर सके ? रुए ज़मीन के जिस खित्ते और चप्पे पर निगाह उठाई जाये हर तरफ ज़बू हाली और कस्मपुरसि ही नज़र आती है, ऐसा लगता है जैसे हम दुन्या में बेसहारा हो गये हो।

💐प्यारे आक़ा ﷺ के प्यारे दीवानो ! आज हम हर एक के लिये लुक्मए तर बने हुए है, इसकी कई वुजुहात में से एक वजह ये भी है की हम ने अल्लाह عزوجل की अमान तोड़ दी और मारे मारे फिर रहे है।

✔आओ ! पाबन्दीए नमाज़ का अहद करे और फिर से अल्लाह عزوجل के दामने अमान में पनाह हासिल करे।
📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 8
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~09

🌴हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :
👉🏽जो शख्स नमाज़ की हिफाज़त करे उसके लिये नमाज़ क़यामत के दिन नूर, दलील और निजात होगी,
और जो इसकी हिफाज़त न करे तो क़यामत के दिन न नूर होगी, न बुरहान और न निनात और वो क़यामत के दिन फिरऔन, क़ारून, हामान और उबै बिन खलफ़् के साथ होगा।
📒मिशकातुल मसाबिह

👉🏽यानि बाज़ उलमा फरमाते है कि नमाज़ के तारिक को इन चार के साथ इस लिये उठाया जाएगा कि उसने अपने माल, हकुमत, वजारत और तिजारत की वजह से नमाज़ को छोड़ा।
👉🏽अगर वी माल में मशगूल होता है और नमाज़ को छोड़ता है तो उसका हश्र क़ारून के साथ होगा,
अगर हकुमत में मशगूल होता है तो फिरऔन के साथ हश्र होगा
अगर वजारत में मशगुलियत है तो हामान के साथ
👉🏽और अगर तिजारत में मशगूल हो कर नमाज़ को तर्क करता है तो उबै बिन खलफ़् के साथ उठाया जाएगा जो मक्का मुकर्रमा में कुफ़्फ़ार का बहुत बड़ा ताजिर था।
📒किताबुल कबाइर : 37

👉🏽प्यारे आक़ा ﷺ के प्यारे दीवानो ! मज़कूरा अफ़राद कौन थे ?
दुश्मने खुदा और दुश्मने रसूल थे और उनका ठिकाना जहन्नम है,
कौन मुसलमान पसंद करेगा की क़यामत के दिन उन दुशमनाने खुदा व रसूल के साथ उनका हश्र हो ?
कोई भी नहीं ! लिहाज़ा महशर में उनके साथ से बचना हो तो हम को दुन्या में नमाज़ पढ़ना होगा ताकि यही नमाज़ हमको नूर व सुरूर बख्शे और दुश्मनो के साथ हश्र होने से बचाए।

📨Continue

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 8-9
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~10

🌱हज़रते उमर फ़ारूक़ رضي الله تعالي عنه ने इरशाद फरमाया :
👉🏽सुनो ! जो नमाज़ को ज़ाए करता है इस्लाम में उसका कोई हिस्सा नहीं।
👉🏽इस्लाम सरासर खैर ही है, इस्लाम की वजह से अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त में जा बजा ज़िन्दगी की आखिरी सांस तक इस्लाम पर क़ायम रहने का हुक्म दिया गया है, बल्कि एक मक़ाम पर अल्लाह عزوجل ने इस्लाम दे कर अपनी ख़ुशी का इज़हार फरमाया !
👉🏽अम्बियाए किराम अपनी औलाद को इस्लाम पर साबित क़दम रहने की ताक़ीद फरमाया करते जिस का ज़िक्र कुरआन में मौजूद है।
👉🏽आप अंदाज़ा लगाये कि जिस इस्लाम को इमाम हुसैन رضي الله تعالي عنه ने करबला में जाने दे कर बचाया था अगर उस इस्लाम में हमारा हिस्सा न हो तो ये कितने बड़े खसारे की बात है,
👉🏽अगर कोई नमाज़ तर्क कर देता है तो इस्लाम में उसका कोई हिस्सा नहीं ! लिहाज़ा खुदारा ! नमाज़ बायं करे और अपना हिस्सा इस्लाम में ज़रूर बाक़ी रखे।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 9-10
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~11

👉🏽एक रिवायत में है कि जब हज़रत उमर फ़ारूक़ رضي الله تعالي عنه पर हमला हुआ तो अर्ज़ किया गया, ऐ अमीरुल मुअमिनीन ! नमाज़ (का वक़्त है) आपने फ़रमाया, हा ! सुनो, जो शख्स नमाज़ को ज़ाए करता है उसका इस्लाम में कोई हिस्सा नहीं। और हज़रत उमर رضي الله تعالي عنه ने उस हालत में नमाज़ अदा की कि आप के जिस्म से खून बह रहा था।
🌱हज़रत अब्दुल्लाह बिन सक़ीक़ तांबई फरमाते है :
👉🏽नबीए अकरम ﷺ के सहाबए किराम तर्के नमाज़ के अलावा किसी अमल को कुफ़्र नहीं जानते थे। (ये मतलब नहीं की नमाज़ न पढ़ने वाला काफ़िर हो जाता है बल्कि उसकी शिद्दत और बहुत बड़ा जुर्म होने की तरफ इशारा है, यानी नमाज़ न पढ़ना तो कुफ़्फ़ार की अलामत है, मुसलमान ऐसा क्यू करता है !)
🌱हज़रत अली मुर्तज़ा رضي الله تعالي عنه से एक औरत के बारे में पूछा गया जो नमाज़ नहीं पढ़ती थी तो आप ने फ़रमाया :
👉🏽जो नमाज़ न पढ़े वो काफ़िर (बहुत बड़ा मुजरिम गोया कि कुफ़्र के नज़्दीक पहुच गया)

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 10-11
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~12

🌱हज़रते मसऊद رضي الله تعالي عنه फरमाते है :
👉🏽जो नमाज़ न पढ़े उसका दीन नहीं।
🌱हज़रते इब्ने अब्बास رضي الله تعالي عنه फरमाते है :
👉🏽जो शख्स जान बुझ कर एक नमाज़ भी छोड़े वो अल्लाह से इस हाल में मुलाक़ात करेगा कि वो उस पर नाराज़ होगा।
📕मजमऊल ज़वाइद 1/295

✔ज़रा गौर करो ! अगर अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त अपने बन्दे से नाराज़ होगा तो उसका अंजाम कितना सख्त होगा।
👉🏽इसी तरह फरमाया गया : जो शख्स अल्लाह से यु मुलाक़ात करे कि वो नमाज़ को ज़ाए करने वाला हो तो अल्लाह उसकी किसी नेकी की परवाह नहीं करेगा।
📒किताबुल कबाइर स.38

👉🏽यानि वो क्या अमल करता है और क्या नेकी करता है, किसी खैर की लरवाह नहीं की जायेगी।
आज मुसलमान बहुत सारे नफ्ल काम में लगे रहते है और नमाज़ को आसानी से ज़ाए करते है और वो समझते है कि अल्लाह हम से राज़ी हो जायेगा ! तो उन्हें इस इरशाद से समझ लेना चाहिये कि अल्लाह उनकी किसी नेकी की परवाह न करेगा।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 11
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~13

👉🏽बाज़ लोग नमाज़ इस तरह पढ़ते है कि उसके अरकान का ख्याल नही करते गोया वो जेसे तैसे जिम्मेदारी पूरी करते है।

📢सुनो ! उसनके मुतअल्लिक़ रहमते आलम ﷺ क्या इरशाद फरमाते है :
👉🏽जब बन्दा शुरू वक़्त (मुस्तहब वक़्त में) नमाज़ पढ़ता है, तो वो नमाज़ आसमान की तरफ जाती है और उसके लिये नूर होता है हत्ता कि वो अर्श तक पहुच जाती है और क़यामत तक नमाज़ पढ़ने वाले के लिये बख्शीश की दुआ मांगती है। वो कहती है अल्लाह तआला तेरी हिफाज़त फरमाए जिस तरह तूने मेरी हिफाज़त की
👉🏽और जब बन्दा वक़्त के बाद नमाज़ पढता है तो वो आसमान की तरफ इस तरह जाती है कि उस पर तारीकी छाई होती है। जब वो आसमान तक पहुचती है तो वो पुराने कपड़े में लिपटी हुई होती है और उसे उस नमाज़ी के मुह पर मारा जाता है और वो कहती है : अल्लाह तआला तुझे ज़ाए करे जिस तरह तूने मुझे ज़ाए किया।
📒कन्जुल उम्माल 7/361

👉🏽इसी तरह कुछ लोग वक़्त खत्म होने का इंतज़ार करते है और आखरी वक़्त में नमाज़ अदा करते है और दो नमाज़ों को एक साथ जमा करते है, उनके बारे में रहमते आलम ﷺ इरशाद फरमाते है :
👉🏽जो शख्स किसी उज़्र के बगैर दो नमाज़ों को जमा करे वो गुनाहे कबीरा के बहुत बड़े दरवाज़े के पास आया।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, साफ 12
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ि का अंजाम🔥
♻part~14

👉🏽अब आइये नमाज़ के फवाइद दुन्या व आख़िरत में और नमाज़ छोड़ने की सज़ा दुन्या व आख़िरत में क्या है उसे भी जनलेते है

👉🏽हदिष में है : जो शख्स 5 फ़र्ज़ नमाज़ों की पाबन्दी करता है अल्लाह عزوجل उसे 5 इज़ाज़त अता फरमाता है :
1⃣उसके रिज़्क़ की तंगी उठा लेता है.
2⃣उसे अज़ाबे कब्र से महफूज़ रखता है.
3⃣उसे नामाए आमाल दाहिने हाथ में देगा.
4⃣वो पुलसरात पर बिजली चमकने की तरह गुज़रेगा.
5⃣हिसाब व किताब के बगैर जन्नत में जाएगा.

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमजी का अंजाम, सफा 12-13
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~15

👉🏽जो शख्स नमाज़ में सुस्ती करता है अल्लाह उसे 15 सजाये देता है, 5 दुन्या में, 3 मौत के वक़्त, 3 क़ब्र में और 3 क़ब्र से निकल ते वक़्त

🌍दुन्या में मिलने वाली सजाये🌍
1⃣उसकी ज़िन्दगी में बरकत नहीं रहती।
2⃣उसके चेहरे से नेक लोगो की अलामत मिटा दी जाती है।
3⃣उसे अल्लाह किसी अमल का अज्र नहीं देता।
4⃣उसकी दुआ आसमान की तरफ उठाई नहीं जाती।
5⃣उसे नेक लोगो की दुआ से हिस्सा नहीं मिलता।

😞मौत के वक़्त पहुचने वाली सजाये😞
1⃣वो ज़लील होकर मरता है।
2⃣भूक की हालत में मरता है।
3⃣प्यासा मरता है, अगर्चे दुन्या के तमाम समन्दरों का पानी उसे पिलाया जाए उसकी प्यास नहीं बुझती।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा 13
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~16

👉🏽क़ब्र में पहुचने वाली सजाये

1⃣उसकी क़ब्र तांग हो जाती है, हत्ता कि उसकी पसलिया आपस में मिल जाती है।
2⃣उसकी क़ब्र में आग जलाई जाती है, वो सुबह व शाम अंगारो पर लोट पॉट होता है।
3⃣उसकी क़ब्र पर एक अज़दहां मुकर्रर किया जाता है जिसका नाम "शुजाए अकरअ" है. उसकी आंखे आग की और नाख़ून लोहे के है. हर नाख़ून एक दिन की मसाफत के बराबर लंबा है, वो मैय्यत को डस्ता है और कहता है, में शुजाए अकरअ हु ! उसकी आवाज़ सख्त आवाज़ वाली गरज की तरह होती है, वो कहता है कि मेरे रब ने मुझे हुक्म दिया है कि में तुजे इस बात पर मरू कि तूने सुबह की नमाज़ तुलुए आफताब तक न पढ़ी और इस बात पर मरू कि तूने जोहर की नमाज़ असर तक मोअख्खर की और इस बात पर मारु कि तूने असर की नमाज़ मगरिब तक न पढ़ी और इस बात पर मारू कि तूने मगरिब की नमाज़ ईशा तक अदा न की और तुजे इस बात पर मारू कि ईशा की नमाज़ को सुबह तक मोअख्खर किया. वो जब भी उसे कोई ज़र्ब मारता है तो वो ज़मीन में 70 गज़ धंस जाता है, पस वो क़यामत तक ज़मीन में अज़ाब पायेगा.

☝🏽अल्लाह हमको सही समज दे और नमाज़ को उसके वक़्तों पर अदा करने की तौफ़ीक़ दे और अज़ाबे नार और अज़ाबे मार से बचाये.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमज़ी का अंजाम, सफा 13-14
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमज़ी का अंजाम🔥
♻post~17

💥क़ब्र से निकलने के बाद क़यामत में होंगे वो अज़ाब ये है :
1⃣हिसाब की सख्ती.
2⃣रब्बे तआला की नाराज़गी.
3⃣जहन्नम में दाखिला.

👉🏽एक रिवायत में है की बेनमज़ी क़यामत के दिन इस तरह आएगा की उसके चेहरे पर तिन सतरो में लिखा होगा...
👉🏽पहली सतर में होगा, ऐ अल्लाह का हक़ जाए करने वाले !
👉🏽दूसरी सतर में लिखा होगा ऐ गज़बे खुदावन्दि के साथ मख़्सूस शख्स !
👉🏽तीसरी सतर में लिखा होगा जिस तरफ तूने दुन्या में अल्लाह के हक़ को जाए किया उसी तरह आज तू अल्लाह की रहमत से मायूस होगा.

🌱हज़रते इब्ने अब्बास رضي الله تعالي عنه से मरवि है,
👉🏽जब क़यामत का दिन होगा तो एक शख्स लाकर अल्लाह के सामने खड़ा किया जायेगा. अल्लाह उसे जहन्नम में ले जाने का हुक्म देगा.
👉🏽वो पूछेगा, या अल्लाह ! क्यों ?
☝🏽अल्लाह फरमाएगा : इसलिए की तू वक़्त पर नमाज़ नहीं पढता था और झूठी कस्मे खाता था.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमज़ी का अंजाम, स.14-15
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमज़ी का अंजाम🔥
♻Part~17

🌴नबीए करीम ﷺ से मरवी है कि एक दिन आप ने अपने सहाबाए किराम के बारे में ये दुआ मांगी
☝🏽"या अल्लाह ! हम में किसी को बदबख्त या महरूम न बना"

👉🏽फिर फ़रमाया : जानते हो बदबख्त महरूम कौन है ?

👉🏽सहाबाने पूछा, या रसूलल्लाह ﷺ ! कौन है ?

👉🏽फ़रमाया : जो नमाज़ नहीं पढता।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमज़ी का अंजाम, स. 15
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमज़ी का अंजाम🔥
♻part~18

👉🏽रिवायत है की बनी इस्राइल की एक औरत हज़रते मूसा अलैहिस्सलाम की खिदमत हाज़िर हुई और उसने अर्ज़ किया : या अल्लाह के रसूल अलैहिस्सलाम ! मुझ से बहुत बड़ा गुनाह सरज़द हुआ और मेने बारगाहे इलाही में उस गुनाह से तौबा कर ली है. आप अल्लाह तआला से दुआ मांगे की वो मेरे गुनाह बख्श दे और मेरी तौबा क़बूल फरमाए.

👉🏽हज़रते मूसा अलैहिस्सलाम ने फ़रमाया : तेरा गुनाह क्या है ?
उसने अर्ज़ किया : ऐ अल्लाह के नबी ! मुझसे ज़िना सरज़द हुआ, जिससे मेरे यहाँ बच्चा पैदा हुआ पस मेने उसे क़त्ल कर दिया.
👉🏽हज़रते मूसा अलैहिस्सलाम ने फ़रमाया : ऐ फ़ासिक़ा फाजिरा औरत ! यहां से चली जा ! कहि तेरी नहूसत की वजह से आसमान से आग नाज़िल होकर हमे भी जल न दे !
👉🏽चुनान्चे वो शिकस्ता दिल होकर वह से चली गईं.

👉🏽इतने में हज़रते जिब्रील अलैहिस्सलाम उतरे और फ़रमाया : ऐ मूसा अलैहिस्सलाम ! अल्लाह तआला फरमाता है,
👉🏽ऐ मूसा ! तौबा करनेवाली औरत को तुमने क्यों वापस कर दिया ? आपने उससे ज़्यादा बुराई वाला नही देखा ?
👉🏽हज़रते मूसा अलैहिस्सलाम ने पूछा उससे ज़्यादा शर वाला कौन है ?
👉🏽फ़रमाया : वो शख्स जो जान बूझ कर नमाज़ छोड़ता है.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमज़ी का अंजाम, स. 15-16
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनामाज़ी का अंजाम🔥
♻part~19

👉🏽एक बुज़ुर्ग के बारे में मेंकुल है कि उनकी एक बहन इंतिक़ाल कर गई तो वो उसके पास आए. दफन के वक़्त उनकी माल से भरी हुई थैली उस खातुन की क़ब्र में गिर गई और किसी को मालुम न हो सका. हत्ता कि वो क़ब्र से वापस आ गए फिर लोगो के वापस जाने के बाद वो गए और क़ब्र को खोद तो क्या देखते है कि क़ब्र में उस खातुन पर आग के शोले भड़क रहे है.

👉🏽चुनान्चे क़ब्र पर मिटटी डाली और राते हुए गमगीन हालत में अपनी माँ के पास आये और पूछा, ऐ माँ ! मुझे मेरी बहन के बारे में बताये कि वो क्या अमल करती थी ?
👉🏽माँ ने कहा, तुम उसके बारे में क्यों पूछते हो ?
👉🏽उन्होंने जवाब दिया, अम्मी जान ! मेने उसकी क़ब्र में आग शोलाज़न देखि है. फरमाते है उनकी माँ भी रोने लगी और उसने कहा ; ऐ मेरे बेटे ! तुम्हारी बहन नमाज़ में बहुत सुस्ती करती थी और वक़्त से मोअख्खर करती थी.

👉🏽जो लोग वक़्त पर नमाज़ जहि पढ़ते, उनका ये हाल है तो जो बिलकुल नही पढ़ते उनका क्या हाल होगा ?
☝🏽हम अल्लाह तआला से सवाल करते है कि वो हमे वक़्त पर नमाज़ अदा करने की तौफ़ीक़ आता फरमाए. बेशक जव्वाद व करीम ज़ात है.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनामाज़ी का अंजाम, स.16-17
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻part~20

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻part~01

👉🏽यानि वो लोग जो नमाज़ में महज़ ऊपर निचे होते है और रूकू सुजूद पूरा नही करते उनकी क्या सज़ा है ? तो इस सील सिले में इरशादे खुदावन्दि है :
☝🏽तो उन नमाज़ियों की खराबी है जो अपनी नमाज़ से भूले बैठे है
📗सूरए माऊन, आयत 4/5

👆🏽इस आयत की तफसिर में मरवी है कि वो नमाज़ में [मुर्ग की तरह] चोचे मरते है और रूकू व सुजूद पूरा नहीं करते.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स. 17
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻part~21

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻part~02

👉🏽सही बुखारी और सही मुस्लिम में हज़रत अबू हुरैरा رضي الله تعالي عنه से मरवी है कि एक शख्स मस्जिद में दाखिल हुआ और रसूले करीम ﷺ तशरीफ़ फ़रमा थे, उसने नमाज़ पढ़ी, फिर हाज़िर खिदमत हो कर सलाम अर्ज़ किया, आपने सलाम का जवाब दिया फिर फ़रमाया :
👉🏽वापस जाओ और नमाज़ पढ़ो, बेशक ! तुमने नमाज़ नही पढ़ी !
वो वापस गया और पहले की तरह नमाज़ पढ़ी फिर हाज़िर होकर सलाम पेश किया, आपने सलाम का जवाब दिया और फ़रमाया : नमाज़ पढो ! तुमने नमाज़ नहीं पढ़ी !
👉🏽चुनान्चे 3 मर्तबा ऐसा हुआ, टॉरि मर्तबा उसने अर्ज़ किया, या रसूलल्लाह ﷺ ! उस ज़ात की क़सम जिसने आप को हक़ के साथ भेज है, में इससे अच्छी तरह नही पढ़ सकता, आप मुझे सिखाये !
🌴रसूले अकरम ﷺ ने फ़रमाया : जब तुम नमाज़ के लिए खड़े हो तो तकबीर खो फिर जिस क़दर क़ुरआने पाक से पढ़ना आसान समझो पढ़ो, फिर रूकू करो हत्ता की मुतमइन हो जाओ, फिर खड़े हो जाओ हत्ता की बिलकुल सीधे खड़े हो, उसके बाद सजदा करो हत्ता की सजदे में मुतमइन हो जाओ, फिर इत्मीनान से बैठ जाओ, फिर सजदा करो और इत्मीनान से करो. अपनी पूरी नमाज़ में इसी तरह करो.
📕सहीह बुखारी, 1/109
📕सुनन अबी दाऊद, 1/131

👉🏽मालुम हुआ की जिस नमाज़ में इत्मीनान न हो वो नमाज़ नमाज़ ही नही, क्या हमको नमाज़ में वो इत्मीनान हासिल होता है जिस का ज़िक्र हुज़ूर ने फ़रमाया यानी हम उस इत्मीनान के साथ नमाज़ अदा करते है ? अगर नही तो आज से इसका ख़याल करे.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स. 17-18
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~22

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻Part~03

🌻हज़रत इमाम अहमद बिन हम्बल رضي الله تعالي عنه एक बदरी सहाबी से रिवायत करते है कि नबीए करीम ﷺ ने फ़रमाया :
👉🏽वो नमाज़ जाइज़ नहीं जिसके रूकू व सुजूद में आदमी अपनी पीठ सीधी न करे।
📕तिर्मिज़ी, 1/136

👆🏽इस हदिष को इमाम अबू दाऊद और इमाम तिर्मिज़ी ने भी रिवायत किया और फ़रमाया कि हदिष हसन सहीह है।

👆🏽इस हदिष में नबीए करीम ﷺ ने इसको वाज़ेह फ़रमाया कि जो शख्स नमाज़ पढ़ते हुए रूकू के बाद पीठ को सीधा न रखे जैसा कि वो पहले थी तो उसकी नमाज़ बातिल है, और ये फ़र्ज़ नमाज़ में है, इसी तरह तमानियत भी ज़रूरी है। यानि हर अज़्व को उसकी जगह पर बरक़रार रखा जाए,

🌴नबीए करीम ﷺ से शाबित है कि आप ने फ़रमाया :
👉🏽वो शख्स सबसे बड़ा चोर है जो नमाज़ में चोरी करता है, अर्ज़ किया गया कि नमाज़ में चोरी कैसे होती है ? आप ने फ़रमाया : रूकू सज्दा और किराअत को पूरा न करना
📗मजमऊल ज़वाइद, 2/120

👉🏽जिसे हुज़ूर ﷺ ने चोर फ़रमाया वो यक़ीनन चोर भी है और मुस्तहिके सज़ा भी,
👉🏽लिहाज़ा अपना नाम चोरो में दर्ज़ करवाने से बचे।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स. 18-19
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻part~23

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻part~04

👉🏽हज़रत इमाम अहमद बिन हम्बल رضي الله تعالي عنه ने हज़रत अबू हुरैरा رضي الله تعالي عنه से रिवायत किया कि रसूले अकरम ﷺ ने फ़रमाया :
☝🏽अल्लाह तआला उस शख्स की तरफ नज़रे रहमत नहीं फ़रमाएगा जो अपने रूकू और सजदे के दरमियान पीठ सीधी नहीं रखता.
📙मुसन्दे इमाम अहमद बिन हम्बल, 4/22

🌴हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :
👉🏽ये तरीका मुनाफ़िक़ की नमाज़ का है कि वो सूरज (के गुरुब होने का) इन्तिज़ार करता है हत्ता कि जब वो शैतान के दो सींगो के दरमियान होता है तो ये (नमाज़ के लिये) खड़ा होता है और चार मर्तबा (ज़मीन पर) चोचे मरता है, वो अल्लाह तआला का ज़िक्र बहुत कम करता है.
📕किताबुल कबाइर बहवाला सहीह मुस्लिम, 1/225

👉🏽मुनाफ़िक़ का ठिकाना जहन्नम की सबसे निचली वादी है, इसलिये हमारी नमाज़ मुनाफ़िक़ की नमाज़ कसे बिलकुल मुख़्तलिफ़ होनी चाहिये, ता कि हमारा हश्र उनके साथ न हो.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स. 19
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻part~23

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻part~05

👉🏽हज़रत अबू मूसा رضي الله تعالي عنه से मरवी है : एक दिन नबीए करीम ﷺ ने सहाबाए किराम को नमाज़ पढ़ाई, फिर तशरीफ़ फ़रमा हुए, इतने में एक शख्स दाखिल हुआ और उसने नमाज़ पढ़ी, वो रूकू व सुजूद में चोचे मारने लगा,

🌴नबीए करीम ﷺ ने फ़रमाया :
इसको देखो अगर ये मर जाए तो दिने मुहम्मदि पर नहीं मरेगा. ये नमाज़ को इस तरह चुगता है जिस तरह कौआ खून चुगता है.
👉🏽हज़रत अबू बकर बिन खुज़ैमा رضي الله تعالي عنه ने ये हदिष अपनी सहीह बिन खुज़ैमा में नक़ल की है.

👉🏽आज बहुत सारे लोग बहुत तेज़ी से नमाज़ से फारिग हो कर मस्जिद के बाहर दुनयावी गुफ्तगू में मसरूफ़ हो जाते है और अपनी नमाज़े इतनी जल्दी पढ़ते है कि गोया कोई उन पर मुसल्लत है, कि जल्दी करो वरना गर्दन मार दी जायेगी ! (ला हौला वला कुव्वत इल्ला बिल्लाह) डरो आख़िरत से ! और नमाज़ दुरुस्त करो टी कि दोने मुहम्मदी पर खातिमा हो.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स. 19-20
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻part~24

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻part~06

👉🏽हज़रत उमर बिन खत्ताब رضي الله تعالي عنه से मरवी है रसूले अकरम ﷺ ने फ़रमाया :
हर नमाज़ी की दायीं जानिब एक फिरिश्ता होता है और दूसरा फिरिश्ता बाई जानिब होता है.
अगर वो नमाज़ को मुकम्मल तौर पर अदा करे तप फिरिश्ते उस नमाज़ को ऊपर अल्लाह तआला के पास ले जाते है
👉🏽और अगर उसे नाक़ीस तौर पर अदा करे तो वो उसके मुह पर दे मारते है.
📒कीताबुल कबाइर

👉🏽काश ! हम ऐसी नमाज़ अदा करे जो फिरिश्ता लेकर बारगाहे रब्बुल इज़्ज़त में हाज़िर हो और मौला मक़बूल व मंजूर फ़रमा ले.

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स. 20
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻part~25

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻part~07

👉🏽हज़रते इमा बेहक़ी رضي الله تعالي عنه ने अपनी सनद से हज़रत उबड बिन सामित رضي الله تعالي عنه से रिवायत किया कि रसूले अकरम ﷺ ने फ़रमाया :

👉🏽जो शख्स अच्छी तरह वुज़ू करे फिर नमाज़ के लिए खड़ा हो उसके रूकू, सुजूद और किरआत को मुकम्मल करे तो नमाज़ कहती है, अल्लाह तआला तेरी हिफाज़त करे जिस तरह तूने मेरी हिफाज़त की. फिर उस नमाज़ को आसमान की तरफ ले जाया जाता ही, और उसके लिए चमक और नूर होता है, पस उसके लिए आसमान के दरवाज़े खोले जाते है हत्ता कि उसे अल्लाह तआला तक पहुचाया जाता है और वो नमाज़ी की शफ़ाअत करती है.
👉🏽और अगर वो उसका रूकू, सजदा और किरअत मुकम्मल न करे तो वो कहती है, अल्लाह तआला तुजे छोड़ दे ! जिस तरह तूने मुझे जाए किया ! फिर उसको इस तरफ आसमान पर ले जाया जाता है कि उस पर तारीकी छाई होती है और उस पर आसमान के दरवाज़े बंद कर दिये जाते है. फिर उसको पुराने कपड़े की तरह लपेट कर उस नमाज़ी के मुह पर मारा जाता है.

📨continue...

🖊हवाला
📚बेनमज़ी का अंजाम, स. 20-21
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~26

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻Part~08

👉🏽हज़रते इब्ने अब्बास رضي الله تعالي عنه से मरवी है, हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया :
👉🏽जब तुम में से कोई एक सज्दा करे तो अपना चेहरा, नाक और हाथ (की हथेलिया) ज़मीन पर रखे। अल्लाह तआला ने मेरी तरफ वही फ़रमाई कि में सात आज़ा पर सज्दा करू
👉🏽पेशानी, नाक, दोनों हथेलिया, घुटने और क़दमो के अगले हिस्से पर, और में बालो और कपड़ो को न लपेटु। पस जो शख्स हर अज़्व को उसका हक़ न दे, उस पर वह अज़्व नमाज़ के खत्म होने तक लानत करता रहता है।

👉🏽याद रखे ! क़यामत के दिन हमारे आज़ा के बारे में हम से सवाल होगा, अगर हम ने आज़ाए बदनी को नमाज़मे सही तरीके से इस्तेमाल किया तो इन्शा अल्लाह कल बरोज़े क़यामत ये नमाज़ हमारे लिये नूर और आख़िरत के सुरूर का सबब बनेगी।

📨Continue...

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, सफा, 21
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786
🔥बेनमाज़ी का अंजाम🔥
♻Part~26

♨नमाज़ मुकम्मल न करनेवालो की सज़ा♨
♻Part~09

👉🏽इमाम बुखारी ने हज़रते हुजैफा رضي الله تعالي عنه बिन यमान से रिवायत किया है कि उन्होंने एक शख्स को देखा जो नमाज़ पढ़ते हुए रूकू व सज्दा पूरा नहीं करता था। हज़रते हुजैफा رضي الله تعالي عنه ने उससे फ़रमाया :
👉🏽तुमने जो नमाज़ पढ़ी अगर इसी नमाज़ की हालत में इंतिक़ाल कर जाओ तो हज़रत मुहम्मद के तरीके पर तुम्हारी मौत नहीं होगी।
📕सहीह बुखारी 1/109

👉🏽सुनने नसाई की रिवायत में है कि आप ने पूछा तुम कब से इस तरह नमाज़ पढ़ रहे हो ?
👉🏽उसने कहा 40 साल से !
हज़रते हुजैफा ने फ़रमाया तुम ने 40 साल से नमाज़ बिलकुल नहीं पढ़ी और अगर तुम्हारा इंतिक़ाल हुआ तो तुम दिने मुहम्मदी पर नहीं मारोगे।
📕किताबुल कबाइर बहवाला सुनने नसाई 1/193

👉🏽आज अगर नमाज़ियों की नमाज़ का जायज़ा लिया जाए तो इल्ला माशाअल्लाह सबकी नमाज़ में इस किस्म का नक़्स नज़र आता हैं और इस नक़्स का अंजाम कितना सख्त तरीन है खातिमा दिने मुहम्मदी पर नहीं होगा !
👉🏽अल्लाह ऐसे बुरे खातिमे से बचाए और हमको अपनी नमाज़ दुरुस्त करने की तौफ़ीक़ अता फरमाये।

✔मुकम्मल

🖊हवाला
📚बेनमाज़ी का अंजाम, स.21
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
💐मुज़े अपनी और सारी दुनिया के लोगो की इस्लाह की कोशिश करनी है. إن شاء الله  عزوجل
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
📮Posted by:-👇🏿👇🏿

DEEN-E-NABI ﷺ
💻JOIN WHATS APP & FB PAGE...
📧 https://m.facebook.com/profile.php?id=1632620910354862&ref=finch_more
📲+91 9723 654 786

No comments:

Post a Comment