Pages

Monday 3 December 2018

नमाज़ का बयान* #03

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     *सुवाल* - नमाज़ की हालत में इधर उधर देखने का क्या हुक्म है? 

     *जवाब* - इधर उधर मुंह फेर कर देखना चाहे पूरा मुंह फेरा या थोड़ा मकरूहे तहरीमी है, मुंह फेरे बिगैर सिर्फ आंखें फिरा कर इधर उधर बे ज़रूरत देखना मकरूहे तन्ज़िहि है और नादिरन किसी गर्ज़े सहीह से हो तो अस्लन हरज नहीं, हालते नमाज़ में निगाह आस्मान की तरफ़ उठाना भी मकरूहे तहरीमी है 


     *सुवाल* - सुतरा किसे कहते हैं और इस की मिक्दार कितनी हो? । 

     *जवाब* - नमाज़ी के आगे किसी ऐसी चीज़ का होना जिस से आड़ हो जाए उसे सुतरा कहते हैं। सुतरा ब कदर एक हाथ के ऊंचा और उंगली बराबर मोटा हो।


     *सुवाल* - किस सूरत में दौराने जमाअत एक शख्स नमाज़ियों के आगे से गुजरने के बावजूद गुनाहगार नहीं होता? 

     *जवाब* - जब इमाम के आगे सुतरा मौजूद हो तो अब इमाम का सुतरा मुक्तदियों के लिये भी सुतरा हैं, उन के लिये अलग सुतरे की हाजत नहीं, इस सूरत में कोई मुक्तदियों के आगे से गुजरा तो गुनाहगार नहीं। 

*✍️दिलचस्प मालूमात* 55

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment