Pages

Thursday 29 June 2017

*बन्दों के हुक़ूक़* #09
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_अल्लाह वालो का खौफे खुदा_*
     अल्लाह का खौफ रखने वाले उस के नेक बन्दे, बन्दों के हुक़ूक़ के ब ज़ाहिर मामूली नज़र आने वाले मुआमलात में भी ऐसी एहतियात करते है की हैरत में डाल देते है।

     मन्कुल है की हज़रते अब्दुल्लाह बिन मुबारक رحمة الله عليه को सफर पर रवाना होते वक़्त किसी ने दूसरे को पहुचाने के लिये खत पेश किया, आप ने फ़रमाया : ऊंट किराए पर लिया है, सुवारी वाले से इजाज़त लेनी होगी, क्यूकी में ने उस को सारा सामान दिखा दिया है और ये खत ज़ाइद शै है।
*✍🏼माख़ज़ इहयाउल उलूम, 1/353*

     देखा आप ने हज़रते अब्दुल्लाह बिन मुबारक رحمة الله عليه का हुक़ूक़ल अब्द की अदाएगी का जज़्बा सद करोड़ मरहबा ! की ऊंट वाले को सारा सामान दिखाने के बाद मामूली से कागज़ का वज़न रखने के लिये भी ऊंट वाले से इजाज़त लेने का ज़ेहन रखते है ताकि उस की हक़ तलफी न हो जाए।
*✍🏼बन्दों के हुक़ूक़, 11*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment