Pages

Monday 19 June 2017

*गेहू का दाना*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     एक शख्स को बादे वफ़ात किसी ने ख्वाब में देख कर पूछा : अल्लाह ने आप के साथ क्या मुआमला फ़रमाया ? कहा : अल्लाह ने मुझे बख्श दिया, लेकिन हिसाबो किताब हुवा, यहाँ तक की उस दिन के बारे में भी मुझ से पूछ गछ हुई, जिस रोज़ में रोज़े से था और अपने एक दोस्त की दूकान पर बेठा हुवा था, जब इफ्तार का वक़्त हुवा तो मेने गेहू की एक बोरी में से गेहू का एक दाना उठा लिया और उसको तोड़ कर खाना ही चाहता था की एक दम मुझे एहसास हुवा की ये दाना मेरा नही। चुनांचे में ने उसे जहा से उठाया था उसी जगह डाल दिया और मुझसे उसका भी हिसाब लिया गया, यहाँ तक की उस पराए गेहू के तोडे जाने के नुकसान के ब क़दर मेरी नेकिया मुझ से ली गई।
*✍🏽मिर्कातुल मफातिह, 8/811*

मीठे और प्यारे इस्लामी भाइयो ! गौर कीजिये ! की जब पराए गेहू के एक मामूली से दाने को बिला इजाज़त तोड़ने का इस क़दर नुकसान है की मरने के  बाद उस शख्स को नेकिया देनी पड गई, तो एक मुस्लमान के बुनयादी हुक़ूक़ को पामाल कर डालना और उन की कुछ परवा न करना किस क़दर नुकसान और खसारे का सबब बन सकता है. अफ़सोस ! सद अफ़सोस ! की हमारे मुआशरे में एक दूसरे के हुक़ूक़ को पूरी तरह पामाल किया जाता है.
*✍🏽बन्दों के हुक़ूक़, 4*

*तमाम मोमिनो के इसले षवाब के लिये*
*___________________________________*
मिट जाये गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment