Pages

Tuesday 15 August 2017

*83 आसान नेकियां* #28
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_3-ज़िकरुल्लाह करना_* #26

*_क़ब्रस्तान वालों के लिये दुआ करना_*
     जो क़ब्रस्तान में दाखिल हो कर ये कहे :
اٙللّٰهُمّٙ رٙبّٙ الْاٙجْسٙادِ الْبٙالِيٙةِ وٙالْعِظٙامِ النّٙخِرٙةِ الّٙتِىْ خٙرٙجٙتْ مِنٙ الدُّنْيٙا وٙهِىٙ بِكٙ مُؤْمِنٙةٌ اٙدْخِلْ عٙلٙيْهٙا رٙوْحًا مِّنْ عِنْدِكٙ وٙسٙلٙامًا
तर्जमा : ऐ अल्लाह ! ऐ गल जाने वाले जिस्मों और बोसीदा हड्डियों के रब ! जो दुन्या से ईमान की हालत में रुख्सत हुवे तू उन पर अपनी रहमत और मेरा सलाम पहुंचा दे।
     तो हज़रते आदम عليه السلام से ले कर इस वक़्त तक जितने मोमिन फौत हुवे सब उस (दुआ पढ़ने वाले) के लिये दुआए मगफिरत करेंगे।

*_आयत या सुन्नत सिखाना_*
     हज़रते अनस رضي الله عنه से रिवायत है की जिस शख्स ने क़ुरआन की एक आयत या दीन की कोई सुन्नत सिखाई क़यामत के दिन अल्लाह उस के लिये ऐसा षवाब तैयार फ़रमाएगा की उस से बेहतर षवाब किसी के लिये भी नही होगा। जब की हज़रते उष्मान इब्ने अफ्फान رضي الله عنه से रिवायत है की हुज़ूर صلى الله عليه وسلم ने इर्शाद फ़रमाया : जिस ने क़ुरआन की एक आयत सिखाई उस के लिये सिखने वाले से दुगना षवाब है।
*✍🏼جمع الجوامع*

बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله
*✍🏼आसान नेकियां, 90*
*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment