Pages

Wednesday 12 July 2017

*सोने जागने की सुन्नते और आदाब* #02
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

★ *दाई करवट लेटना सुन्नत है।* हुज़ूर صلى الله عليه وسلم जब अपनी ख्वाब गाह पर तशरीफ़ ले जाते तो अपना सीधा हाथ मुबारक सीधे रुख़्सार शरीफ के निचे रख कर लेटते।

★ *क़ुरआन* के आदाब में से ये भी है की इस की तरफ पीठ न की जाए न पाउ फेलाए जाए, न पाउ को इस से उचा करे, न ये की खुद उची जगह पर हो और क़ुरआन निचे हो। हा क़ुरआन और मुक़द्दस तुगरे वगैरा उची जगह हो तो उस सम्त पाउ करने में मुज़ायक़ा नही।

★ कभी चटाई पर सोए तो कभी बिस्तर पर कभी फर्शे ज़मीन पर ही सो जाए।

★ *जागने के बाद ये दुआ पढ़े* الْحٙمْدُلِلّٰهِ الِّذِىْ اٙحْيٙانٙا بٙعْدٙمٙا اٙمٙاتٙنٙا وٙاِلٙيْهِ النُّشُوْرُ
तर्जमा : तमाम तारीफ अल्लाह के लिये है जिस ने हमे मारने के बाद ज़िन्दा किया और उसी की तरफ लौट कर जाना है।

     ऐ हमारे प्यारे अल्लाह ! हमे कम सोने और सुन्नत के मुताबिक़ सोने की तौफ़ीक़ मर्हमत फरमा।
اٰمِيْن بِـجٙـاهِ النّٙـبِـىِّ الْاٙ مِيْن

*✍🏼सुन्नते और आदाब, 107*

*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment