Pages

Monday 10 July 2017

*जूता पहनने की सुन्नते और आदाब*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     नालैन पहनना सरकार صلى الله عليه وسلم की सुन्नत है।

★ *किसी भी रंग का जूता पहनना अगर्चे जाइज़ है लेकिन पिले रंग के जूते पहनना बेहतर है* की मौला अलिय्युल मुर्तज़ा كرم الله وجهه الكريم फ़रमाते है जो पिले जूते पहनेगा उस की फिक्रो में कमी होगी।

★ *पहले सीधा जूता पहने फिर उल्टा और उतारते वक़्त पहले उल्टा जूता उतारे फिर सीधा।* हज़रते अबू हुरैरा رضي الله عنه से मरवी है की अल्लाह के हबीब صلى الله عليه وسلم ने फ़रमाया : कोई शख्स जब जूता पहने तो पहले दाहिने पाउ में पहने और जब उतारे तो पहले बाए पाउ का उतारे।

★ जब बैठे तो जूता उतार लेना सुन्नत है। हज़रते इब्ने अब्बास رضي الله عنه फ़रमाते है की जब बन्दा बैठे तो सुन्नत है की अपने जूते उतार ले।

★ *जूता पहनने से पहले झाड़ ले* ताकि कीड़ा या कंकर वगैरा हो तो निकल जाए।

★ *इस्तिमाली जूता उल्टा पड़ा हो तो सीधा कर दीजिये* वरना फ़क़रो तंग दस्ती का अन्देशा है।
*✍🏼सुन्नते और आदाब, 104*

*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment