Pages

Sunday 9 July 2017

*लिबास पहनने की सुन्नते और आदाब* #02
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

★ *पहनते वक़्त सीधी तरफ से शुरू करे* मसलन जब कुर्ता पहने तो पहले सीधी आस्तीन में सीधा हाथ दाखिल करे फिर उलटी में, इसी तरह पाजामा में पहले सीधे पाइचे में सीधा पाउ दाखिल करे और जब उतारने लगे तो इस के बर अक्स करे यानी उल्टी तरफ से शुरू करे। हज़रते अबू हुरैरा رضي الله عنه से मरवी है की हुज़ूर صلى الله عليه وسلم जब कुर्ता पहनते तो दाहिनी तरफ से शुरू फ़रमाते।

★ पहले कुर्ता पहने फिर पजामा।

★ *इमामा बांधने की आदत डालिये* की हज़रते उबादा رضي الله عنه से मरवी है की हुज़ूर صلى الله عليه وسلم ने फ़रमाया : इमामा ज़रूर बांधा करो की ये फरिश्तों का निशान है और इस के शिम्ले को पीठ के पीछे लटका लो।
इमामे के साथ 2 रकअत बगैर इमामा की 70 रकअतो से अफ़्ज़ल है।
*كنزالعمال*

ऐ हमारे प्यारे अल्लाह ! हमे फैशन वाले लिबास से बचा और महबूब صلى الله عليه وسلم की सुन्नत के मुताबिक़ लिबास पहनने की तौफ़ीक़ मर्हमत फरमा।
اٰمِيْن بِـجٙـاهِ النّٙـبِـىِّ الْاٙ مِيْن
*✍🏼सुन्नते और आदाब, 103*

*___________________________________*
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment