Pages

Tuesday 3 April 2018

*दूसरों से छुपा कर बात करना*
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
     फरमाने मुस्तफा ﷺ: जब तुम तीन हो तो दो शख्स तीसरे को छोड़ कर चुपके चुपके बातें न करें जब तक मजलिस में बहुत से लोग न आ जाए, ये इस वजह से की इस तीसरे को रन्ज पहुंचेगा।
*✍🏼بخارى*

*गर्दन फलंगना*
     जो लोग जुमुआ को पहले से अगली सफों में बैठ चुके हों, देर से आने वाले को उनकी गर्दनों को फलांगते हुए आगे बढ़ने की इजाज़त नहीं।
     फरमाने मुस्तफा ﷺ: जिसने जुमुआ के दिन लोगों की गर्दने फलांगी उसने जहन्नम की तरफ पुल बनाया।
*✍🏼ترمذى*
     इसके एक माना ये है की उस पर चढ़ चढ़ कर लोग जहन्नम में दाखिल होंगे।
*✍🏼हाशियए बहारे शरीअत* 1/762
*✍🏼ऐहतिरामे मुस्लिम* 23
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment