Pages

Sunday 14 October 2018

*तज़किरतुल अम्बिया* #278


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*बिलक़ीस का चमकदार फर्श को पानी समझना*

     सुलेमान عليه السلام ने बिलक़ीस के आने से पहले सफेद शीशे के एक महल तामीर कराया जो पानी की तरह नज़र आता था। महल बनवाने की गरज़ ये थी कि बिलक़ीस मलका है वो सिर्फ अपने इन्तेज़ाम को ही न देखती रहे बल्कि उसे आपकी नबुव्वत और खिलाफत की अज़मत और आप की मजलिस का रोब मालूम हो जाए। उस बल्लुरिन फर्श के नीचे पानी और मछलियां भी थी। आपका तख्त उसके दरमियान था।

     जब बिलक़ीस को कहा गया कि इस महल में दाखिल हो जाओ और तख्त पर चलकर बैठ जाओ, तो उसने पानी समझ कर पिंडलियों से कपड़ा ऊपर चढ़ाया तो आप عليه السلام ने फरमाया ये तो बल्लूर का बना हुआ फर्श है पानी नहीं। तो उसे जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हुआ और आप عليه السلام की नबुव्वत, अज़मत और नुरानिय्यत ने ऐसा असर किया कि बरमला कहने लगी मेने आज तक अपनी उम्र गवा दी अपनी जान पर कुफ़्रिया अक़ाइद के मज़ामिल ढाती रही आब तो आप के साथ अल्लाह पर ईमान लाती हु। इस तरह बिलक़ीस को दौलते ईमान नसीब हुई।

*✍️तज़किरतुल अम्बिया* 234

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Deen-e-nabi.blogspot.in

📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment