Pages

Thursday 17 January 2019

क़यामत और उसकी निशानियां* #07

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     *सुवाल* - हज़रते ईसा मसीह عليه السلام के नुजूल का मुख़्तसर हाल बयान कीजिये ? 

     *जवाब* - जब दज्जाल का फितना इन्तिहा को पहुंच चुकेगा और वोह मलऊन तमाम दुन्या में फिर कर मुल्के शाम में जाएगा उस वक्त हज़रते ईसा عليه السلام दिमश्क की जामे मस्जिद के शर्की मनारे पर नुजूल फ़रमाएंगे । आप की नज़र जहां तक जाएगी वहां तक खुश्बू पहुंचेगी और आप की खुश्बू से दज्जाल पिघलने लगेगा और भागेग। आप दज्जाल को बैतुल मुक़द्दस के करीब मकामे लुद में कत्ल करेंगे। इन का ज़माना बड़ी खैरो बरकत का होगा, माल की कसरत होगी। जमीन अपने खज़ाने निकाल कर बाहर करेगी। लोगों को माल से रगबत न रहेगी। यहूदिय्यत, नसरानिय्यत और तमाम बातिल दीनों को आप मिटा डालेंगे। आप के अहदे मुबारक में एक दीन होगा, इस्लाम। तमाम कफिर ईमान ले आएंगे और सारी दुन्या अहले सुन्नत होगी। अम्नो अमान का येह आलम होगा कि शेर बकरी एक साथ चरेंगे। बच्चे सांपों से खेलेंगे। बुगज़ों हसद का नामो निशान न रहेगा। जिस वक्त आप का नुजूल होगा फज्र की जमाअत खड़ी होती होगी। हज़रते इमाम मेहदी आप को देख कर आप से इमामत की दरख्वास्त करेंगे। आप उन्हीं को आगे बढ़ाएंगे और हज़रते इमाम मेहदी के पीछे नमाज़ अदा फ़रमाएंगे। 

     एक रिवायत में है कि हजरते ईसा ने हुजूर ﷺ की शान व सिफ़ात और आप ﷺ की उम्मत की इज्जत व करामत देख कर उम्मते मुहम्मदी ﷺ में दाखिल होने की दुआ की। अल्लाह तआला ने आप  की दुआ कबूल फ़रमाई और आप  को वोह बका अता फरगाई कि आखिर ज़माने में उम्मते मुहम्मदया ﷺ के इमाम हो कर नुजूल फरमाएंगे आप नुज़ूल के बाद बरसों दन्या में रहेंगे, निकाह करेंगे फिर वफ़ात पा कर हुजूर सय्यदे अम्बिया ﷺ के पहलू में मदफ़्न होंगे।

*✍️बुन्यादी अक़ाइद और मामुलाते अहले सुन्नत* 39

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 9033 833 975

📧facebook.com/deenenabi

No comments:

Post a Comment