Pages

Monday 19 November 2018

*फैज़ाने आइशा सिद्दीक़ा* #03


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_खसाइसे आइशा ब ज़बाने आइशा_* 

     इब्ने स'दرضي الله تعالي عنه ने हज़रते आइशा सिद्दीक़ाرضي الله تعالي عنها से नकल किया है कि हज़रते आइश़ा फ़रमाया करती र्थी कि मुझे तमाम अज़्वाजे मुतहहरात पर ऐसी 10 फ़जीलतें हासिल हैं जो दूसरी अज्वाजे मुतहहरात केा हसिल नहीं हूईः

     (1)... हुज़ूरﷺ ने मेरे सिवा किसी दूसरी कंवारी औऱत से निकाह नहीं फ़रमाया ।

     (2)... मेरे सिवा अज्वाजे मुतहहरात मे से कोई भी ऐसी नही जिस के माँ बाप दोनो मूहाजिर हो ।

     (3)... अल्लाह ने मेरी बराअत और पाक दामनी का बयान आस्मान से कूरआन में नज़िल फ़रमाया I

     (4)... निकाह से क़ब्ल हज़रते जिब्रईल ने एक रेशमी कपड़े में मेरी सूरत ला कर हूजूऱﷺ केा दिखला दी थी और आप तीन रातें खवाब में मूझे देखते रहे ।

     (5)... में आरै हूज़ूरﷺ एक ही बरतन में से पानी ले ले कर गुस्ल किया करते थे ये शरफ़ मेरे सिवा अज्वाज़े मुत़हहरात में से किसी को भी नसीब नही हूवा ।

     (6)... हूजूरे अक़दसﷺ नमाज़े तहज्जूद पढ़ते थे और मैं आप के अगे सोई रहती थी, उम्महातुल मुमिनीन में से कोई भी हूजूर की इस करीमाना महब्बत से सरफ़राज़ नहीं हूई।

     (7)... मैं हूजूऱﷺ के साथ एक लिहाफ़ में सोती रहती थी और आप पर खूदा की वहय नाज़िल हूवा करती थी येह वोह एज़ाजे खूदावन्दी हैं जो मेरे सिवा हूज़ूरﷺ की किसी ज़ौजए मुत्हहरा को हसिल नही थी।

     (8)... वफाते अक़दस के वक़्त मैं हूजूरﷺ को अपनी गोदी में लिये हूए बैठी थी आरै आप का सरे अन्वर मेरे सीन्ना और ह़ल्क के दरमियान था और इसी हालत में हुजूरﷺ का विसाल हूवा ।

     (9)... हूज़ूरﷺ ने मेरी बारी के दिन वफ़ात पाई ।

     (10)... हूजूरे अक़दसﷺ की क़ब्रे अन्वर खास मेरे घर में बनी।

*✍🏼फ़ैज़ाने आइशा सिद्दीका, 13*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Deen-e-nabi.blogspot.in

📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment