Pages

Thursday 29 November 2018

*सूरए कहफ़ के फ़ज़ाइल* #01


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

     हज़रते बराअ बिन आज़िबرضي الله تعالي عنه फरमाते है कि एक शख्स सूरए कहफ़ की तिलावत कर रहा था, उन के घर में एक जानवर बंधा हुवा था अचानक वो जानवर बिदकने लगा। उस शख्स ने देखा कि एक बादल ने उस को ढ़ापा हुवा है उस ने हुज़ूरﷺ से इस वाक़ीए का ज़िक्र किया, तो आपﷺ ने फ़रमाया : ऐ फुला ! तिलावत किया करो, की ये सकीना है जो तिलावते क़ुरआन करते वक़्त नाज़िल होता है।

*✍🏽सहीह मुस्लिम 399*


     हज़रते मुआज़ बिन अनस जुहनीرضي الله تعالي عنه से रिवायत है, हुज़ूरﷺ ने इरशाद फ़रमाया : जो सूरए कहफ़ की अव्वल और आखिर से तिलावत करेगा उसके सर ता पा नूर ही नूर होगा, और जो इसकी मुकम्मल तिलावत करेगा, उसके लिये आसमान और ज़मीन के दरमियान नूर होगा।

*✍🏽अहमद बिन हम्बल 5/311*

*✍🏽मदनी पंजसुरह 37*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment