Pages

Tuesday 27 November 2018

बद गुमानी के चन्द इलाज* #08

*

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ

اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

*सातवां इलाज*

      अपने काम से काम रखने की आदत बनाइये और दूसरों के मुआमलात की टोह में न रहिये, أن شاء الله बद गुमानी पैदा ही नहीं होने पाएगी। शफीउल मुन्निबीन, अनीसुल गरीबीन, सिरजुस्सालिकीन ﷺ का फरमाने आलीशान हैं कि “लोगों से मुंह फेर लो क्या तुम नहीं जानते कि अगर तुम लोगों में शक के पीछे चलोगे तो उन्हें फसाद में डाल दोगे। 

*✍️अल मोजमुल कबीर* 19/365


*सलामती की राह* 

     हाफिज अबू नुऐम अहमद बिन अब्दुल्लाह अस्फहानी " رحمة الله عليه हिल्यतुल ऑलिया में लिखते हैं : हज़रते सय्यदुना बक्र बिन अब्दुल्लाह رحمة الله عليه जब किसी बूढ़े आदमी को देखते तो फ़रमाते : "येह मुझ से बेहतर है और मुझ से पहले अल्लाह तआला की इबादत करने का शरफ रखता है।" और जब किसी जवान को देखते तो फ़रमाते : "येह मुझ से बेहतर है। क्यूंकि मेरे गुनाह उस से कहीं जियादा हैं। ”और फ़रमाते : ऐ भाइयो! तुम पर ऐसे अम्र का इख्तियार करना लाज़िम है कि जिस में तुम दुरुस्त हो तो अज्रो सवाब के हकदार ठहरो और अगर तुम ख़ता पर हो तो गुनहगार न हो और हर ऐसे काम से बचो कि अगर तुम उस में दुरुस्त हो तो तुम्हें अज्र न मिले और अगर तुम इसमें खता के मुरतकिब हो जाओ तो गुनाहगार पाओ। उनसे पूछा गया: वो क्या है? फ़रमाया लोगो से बद गुमानी रखना क्योंकि अगर तुम्हारा गुमान दुरुस्त साबित हुवा तो भी तुम्हें इस पर अज्रो सवाब नहीं मिलेगा लेकिन अगर गुमान गलत साबित हुवा तो गुनाहगार ठहरोगे।

*✍️बद गुमानी* 55

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 

गर होजाए यक़ीन के.....

*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*

●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●

*​DEEN-E-NABI ﷺ*

📲JOIN WHATSAPP

*(बहनों के लिये अलग ग्रुप)*

📱+91 95580 29197

📧facebook.com/deenenabi

📧Blog : Deen-e-nabi.blogspot.in

📧YouTube : https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

📧Teligram : https://t.me/joinchat/AAAAAEmfxlvfVocFrnIygA

No comments:

Post a Comment