Pages

Friday 3 February 2017

*इमामत का बयान* #01
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*_मर्द गैर माज़ूर के इमाम के लिये 6 शर्ते है_*
सहीहुल अक़ीदा मुसलमान होना.
बालिग़ होना.
आकिल होना.
मर्द होना.
किराअत सहीह होना.
माज़ूर न होना.
*✍🏽दुर्रेमुखतार मअ रद्दलमोहतार, 2/284*

*_इक़्तिदा की शराइत_*
निय्यत करना.
     इक़्तिदा और इस निय्यते इक़्तिदा का तहरिमा के साथ होना या तकबीरे तहरिमा से पहले होना बशर्ते कि पहले होने की सूरत में कोई अजनबी काम निय्यत व तहरिमा में जुदाई करने वाला न हो।
     इमाम व मुक्तदि दोनो का एक मकान में होना। दोनी की नमाज़ एक हो या इमाम की नमाज़, नमाज़े मुक्तदि को अपने ज़िम्न में लिये हुए हो।
     इमाम की नमाज़ का मज़्हबे मुक्तदि पर सहीह होना और इमाम व मुक्तदि दोनों का इसे सहीह समझना।
     शराइत की मौजूदगी में औरत का बराबर न होना।
     मुक्तदि का इमाम से मुक़द्दम (यानी आगे) न होना।
     इमाम के इन्तिक़ालात का इल्म होना, इमाम का मुक़ीम या मुसाफिर होना मालुम होना।
     अरकान की अदाएगी में शरीक होना, अरकान की अदाएगी में मुक्तदि इमाम के मिस्ल हो या कम
     युही शराइत में मुक्तदि का इमाम से ज़ाइद न होना।
*✍🏽रद्दलमोहतार, 2/684*
*✍🏽नमाज़ के अहकाम, स.202*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाये यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment