Pages

Sunday 19 February 2017

*फैजाने नवाफ़िल* #04
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

*नमाज़े चाश्त की फ़ज़ीलत*

     हज़रते अबू हुरैरा رضي الله تعالي عنه से रिवायत है की हुज़ूरे पाक ﷺ ने फ़रमाया : जो चाश्त की 2 रकअत पाबंदी से अदा करता रहे उसके गुनाह मुआफ़ कर दिये जाते है अगर्चे समुन्दर की झाग के बराबर हो।
*✍🏽सुनन इब्ने माजा, 2/153, हदिष:1382*

*_नमाज़े चाश्त का वक़्त_*
     इस का वक़्त आफताब बुलंद होने से ज़वाल यानी निस्फुन्न्हारे शरई तक है, और बेहतर ये है की चौथाई दिन चढ़े पढ़े।
*✍🏽बहारे शरीअत, 4/25*

     नमाज़े इशराक़ के फौरन बाद भी चाहे तो नमाज़े चाश्त पढ़ सकते है।

*✍🏽मदनी पंजसुरह, 278*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाये यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 96249 63118
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment