Pages

Friday 22 June 2018

*अमीरे मुआविया का इश्के रसूल* #01


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
     इश्के रसूल ईमान की जान ओर शरमायए इस्लाम है। सहाबए किराम ईमान के जितने बुलन्द दर्जे पर फ़ाइज़ थे इसी क़दर महब्बते रसूल से भी सरशार थे और सब ही अपने मख़सूस अन्दाज़ में अपनी महब्बत का इज़हार करते थे । ये हक़ीक़त है कि जिससे महब्बत होती है तो उस से मन्सूब चीजों से भी उतनी ही महब्बत होती है। ये सच्ची महब्बत की अलामत भी है।

*हुज़ूर ﷺ की चादर से महब्बत*
     हज़रते काब बिन ज़ुहैर رضي الله عنه ने हुज़ूर ﷺ की मदह में एक क़सीदा लिख कर बारगाहे रिसालत में सुनाया। हुज़ूर ﷺ ने खुश हो कर उन्हें तोहफतन अपनी चादर मुबारक इनायत फ़रमाई। हज़रते काब رضي الله عنه की वफात के बाद हज़रते अमीरे मुआविया رضي الله عنه ने ये मुक़द्दस चादर उन के साहिबज़ादे से बीस हज़ार दिरहम के एवज खरीद ली। आप के बाद तमाम खुल्फ़ा ईदैन में वही चादर ओढ़ कर निकलते नीज़ अर्सए दर्ज़ा रक वो चादर सलातीने इस्लाम के पास एक मुक़द्दस तबर्रुक के तौर पर बाक़ी रही।
*✍फ़ैज़ाने अमीरे मुआविया* 62
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
📲JOIN WHATSAPP
*(बहनो के लिये अलग ग्रुप)*
📱+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in
📧https://www.youtube.com/channel/UCuJJA1HaLBLMHS6Ia7GayiA

No comments:

Post a Comment