Pages

Friday 21 April 2017

*बात चीत करने के सुन्नते और आदाब* #02
*بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ*
*اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ*

★ मुस्करा कर और खन्दा पेशानी से बात चीत कीजिये छोटे के साथ मुश्फ़िक़ाना और बड़ो के साथ मोअद्दबाना लहजा रखिये أن شاء الله दोनों के नज़दीक आप मोअज़्ज़ज़् रहेंगे।

★ चिल्ला चिल्ला कर बात करना जैसा की आजकल बे तकल्लुफ़ी में दोस्त आपस में करते है, मायुब है।

★ दौरान गुफ्तगू एक दूसरे के हाथ पर ताली देना ठीक नहीं क्यूंकि ताली, सिटी बजाना महज़ खेल कूद, तमाशा और तरीक़ए कुफ्फार है।
*✍🏽तफ़सीरे नईमी, 9/549*
*✍🏽सुन्नते और आदाब, 31*
*___________________________________*
मिट जाए गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
*___________________________________*
*​DEEN-E-NABI ﷺ*
💻JOIN WHATSAPP
📲+91 95580 29197
📧facebook.com/deenenabi
📧Deen-e-nabi.blogspot.in

No comments:

Post a Comment